
Sanju Samson. (Image Source: X)
टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से रोमांचक मुकाबले में होगा। पहले मैच में आयरलैंड को हराने के बाद रोहित शर्मा और टीम आत्मविश्वास से भरे हैं। ऐसे में आज पाकिस्तान के खिलाफ पूरी टीम इंडिया जोरदार तैयारी के साथ उतरेगी।
बता दें कि, यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही पिच को लेकर चिंतित हैं। अनुमान है कि इस मैदान पर 150 से ऊपर का स्कोर बनाना असंभव होगा। कनाडा का उच्तम स्कोर पिछले मैच में 137 रन था जिस मैदान पर पहले दो मैचों में 100 रन भी नहीं बने थे।
बेहद ही कमाल के फॉर्म में हैं संजू सैमसन
फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव होगा? ऐसे लोग भी हैं जो तर्क दे रहे हैं की संजू सैमसन को इस मैच में मौका दिया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पिच काफी हरकत कर रही है है, ऐसे में सैमसन की बल्लेबाजी काफी अहम साबित होगी। संजू की तकनीक काफी अच्छी है, वह पेस और स्पिन गेंदबाज, दोनों को बखूबी खेल सकते हैं। वहीं, संजू सैमसन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में भी हैं।
संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और राजस्थान रॉयल्स की ओर से 15 मैच में लगभग 155 के स्ट्राइक रेट और 48.27 के औसत से 531 रन बनाए थे। इसमें पांच अर्धशतक भी मौजूद है। संजू को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वार्म अप मैच में भारतीय टीम की ओपनिंग करते हुए देखा गया था। हालांकि वार्म अप मैच में संजू सैमसन अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे और एक रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे।
क्या पाकिस्तान के खिलाफ Sanju Samson को मौका मिलेगा?
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जरूर बदलाव देखने को मिलने वाला है। हालांकि, यह कह पाना मुश्किल है की संजू सैमसन को जगह मिलेगी या नहीं। लेकिन एक बात जो दावे के साथ कही जा सकती है की संजू सैमसन के फैंस आज के मैच में हमें देखने को जरूर मिलने वाले हैं।
SANJU SAMSON FANS
राजस्थान रॉयल्स ने एक फोटो पोस्ट की है जिसमें संजू सैमसन के फैंस आज का मैच उनके लिए देखने आ रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा की संजू को अगर आज पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिला तो वह अपने इन फैंस का कैसे शुक्रियादा करेंगे। गौरतलब है कि, पिछले कुछ सालों में संजू सैमसन को फैंस की तरफ से काफी सपोर्ट मिला है।