

आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना होगा। यह मैच जयपुर से सवाई मानसिंह स्टेडियम में 19 अप्रैल को शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को जारी सीजन के पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। देखना होगा कौन अपनी गलतियों से सीख लेकर आगामी मैच में जीत दर्ज करती है।
इस बीच, आइए आपको राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड बताते हैं।
RR vs LSG Head to Head: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक पांच मैच खेले गए हैं, जिसमें से चार में RR और सिर्फ एक में LSG ने जीत दर्ज की है।
मैच | 05 |
राजस्थान रॉयल्स | 04 |
लखनऊ सुपर जायंट्स | 01 |
टाई | 00 |
नो रिजल्ट | 00 |
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं, जिसमें से एक में राजस्थान रॉयल्स और एक में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत दर्ज की है।
RR vs LSG: आखिरी पांच मैचों की रिजल्ट
दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी पांच मैचों में चार बार राजस्थान रॉयल्स और एक में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत दर्ज की है।
राजस्थान रॉयल्स 20 रन से जीता
राजस्थान रॉयल्स 7 विकेट से जीता
लखनऊ सुपर जायंट्स 10 रन से जीता
राजस्थान रॉयल्स 3 रन से जीता
राजस्थान रॉयल्स 24 रन से जीता
IPL 2025, RR vs LSG: संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान की प्लेइंग 11ः यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11ः एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश राठी