
ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से रिंकू ने कहा कि, ‘‘ यूपीटी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स की अगुवाई करना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था और मुझे खुशी है कि मैं अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने में सफल रहा।’’ उन्होंने कहा कि, ‘‘मैंने वास्तव में कप्तानी का पूरा आनंद लिया क्योंकि इससे मुझे कई नई चीज सीखने को मिली।’’
Rinku Singh को मिल सकती है KKR की कप्तानी
इससे पहले रिंकू सिंह की कप्तानी में मेरठ मेवरिक्स ने इस साल के शुरू में यूपीटी20 लीग का खिताब जीता था। ऐसे में वह अपनी नई भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं। अगर रिंकू सिंह यहां बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें आगामी आईपीएल सीजन में केकेआर की भी कप्तानी मिल सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल अपने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है, ऐसे में आगामी सीजन में टीम की अगुवाई कौन करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। टीम में अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी के साथ 23.75 करोड़ के वेंकटेश अय्यर भी हैं जो कप्तान की दांवेदार है, मगर रिंकू सिंह के पास घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर इस लिस्ट में अपना नाम शामिल कराने का शानदार मौका है।
रिंकू के ओवरआल लिस्ट ए के आंकड़े काफी ज्यादा प्रभावशाली है। उन्होंने 52 पारियों में 48.69 की औसत से 1899 रन बनाए हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 94.8 का रहा है। लिस्ट ए में उनके बल्ले से एक शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

