
(Image Credit- Instagram)
IPL 2025 में आज पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था, जहां इस मैच में जीत की कहानी RCB टीम ने लिखी। इस दौरान टीम ने पहले गेंदबाजी में कमाल किया, उसके बाद बल्लेबाजों ने टीम की जीत पक्की कर दी और अब RCB अंक तालिका में मजबूत नजर आ रही है।
पंजाब टीम पस्त हो गई RCB के खिलाफ
इस मैच में पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, इस दौरान टीम ने आगाज काफी शानदार किया था लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई और 20 ओवर में 157 रन बनाए। इस दौरान प्रभसिमरन सिंह ने 33 रन, जोश इंगलिस ने 29 रन और शशांक सिंह ने 31 रन बनाए। गेंदबाजी में RCB की तरफ से क्रुणाल-सुयश ने 2-2 विकेट लिए। वहीं जब पाटीदार की टीम टारगेट का पीछा करने उतरी तो, RCB की तरफ से विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीता दिया। जहां 18.5 ओवर में RCB ने ये मैच 7 विकेट से जीत लिया, देवदत्त पडिक्कल ने 61 रन बनाए थे और विराट नाबाद 73 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
कमाल की लय में नजर आए विराट कोहली
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)
अपने पुराने रंग में नजर आए भुवी
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
RCB टीम ने लिया हार का बदला
18 अप्रैल के दिन RCB ने पंजाब टीम का सामना किया था, उस मैच में जीत की कहानी पंजाब टीम ने लिखी थी। ऐसे में इस मैच में RCB ने उस हार का बदला ले लिया है और पंजाब को हार का स्वाद चखा दिया है। दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की सेना को तीसरी हार मिली है इस सीजन में। अब देखना होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
अब कितने अंक हो गए हैं RCB टीम के?
*पंजाब को मात देकर RCB टीम ने इस सीजन में अपनी 5वीं जीत हासिल की है।
*जीत के बाद RCB टीम 10 अंक के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है अंक तालिका में।
*अब टीम अपने अगले मैच में राजस्थान का सामना करेगी 24 अप्रैल के दिन।
*RCB घरेलू मैदान पर खेलेगी मैच, इस सीजन घर पर एक मैच नहीं जीत पाई है टीम।