
Shivam Dube And Mohammed Azharuddeen (Pic Source-X)
रणजी ट्रॉफी एलिट 2024-25 के सेमीफाइनल मैच 17 फरवरी से शुरू हो चुके हैं। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल केरल और गुजरात के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम A ग्राउंड पर खेला जा रहा है जबकि दूसरा सेमीफाइनल विदर्भ और मुंबई के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेटर एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा है।
पहले सेमीफाइनल मैच की बात की जाए तो केरल की ओर से खेल के दूसरे दिन मोहम्मद अजहरूद्दीन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ दिया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और तमाम फैंस का दिल इस खिलाड़ी ने जीता है। खबर लिखे जाने तक मोहम्मद अजहरुद्दीन 14 चौकों की मदद से 120* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। केरल के लिए इस शानदार खिलाड़ी ने हमेशा ही काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है।
गुजरात के खिलाफ खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मैच को केरल टीम जरूर अपने नाम करना चाहेगी। मोहम्मद अजहरुद्दीन के अलावा बाकी खिलाड़ियों को भी केरल की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा।
मुंबई की ओर से शिवम दुबे ने की घातक गेंदबाजी
रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 का दूसरा सेमीफाइनल मैच विदर्भ और मुंबई के बीच में हो रहा है। इस मैच में मुंबई की ओर से बेहतरीन ऑलराउंडर शिवम दुबे ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। शिवम दुबे का गेंदबाजी स्पेल पहली पारी में 11.5 ओवर में 49 रन देकर 5 विकेट था। शिवम दुबे की घातक गेंदबाजी की वजह से विदर्भ अपनी पहली पारी में 383 रन पर ढेर हो गई।
गेंदबाजी के बाद अब शिवम दुबे बल्लेबाजी में भी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। मुंबई की ओर से शिवम दुबे के अलावा शम्स मुलानी और रोस्टन दास ने दो-दो विकेट झटके। विदर्भ की ओर से दानिश मलेवार ने 79 रन की पारी खेली जबकि ध्रुव शिरोय ने 74 रन का योगदान दिया। यश राठौड़ ने 54 रन बनाए। मुंबई टीम गेंदबाजी के बाद अब बल्लेबाजी में भी विदर्भ के ऊपर दबाव जरुर डालना चाहेगी।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

