Skip to main content

ताजा खबर

Ranji Trophy 2024-25: तमिलनाडु के खिलाफ भी जमकर बोला करुण नायर का बल्ला, इनफॉर्म बल्लेबाज ने जड़ा एक और शतक

Karun Nair (Pic Source-X)

भारतीय टीम के इन्फॉर्म बल्लेबाज करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ की ओर से पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले शानदार शतक जड़ा। उन्होंने अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ है।

यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला जा रहा है। अभी तक शानदार बल्लेबाज ने अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का जड़ दिया है। यह करुण नायर का पिछली 13 घरेलू पारी में 7वां शतक है। करुण नायर ने अपनी पिछली 13 पारी में 100*, 105, 3, 4, 39, 27, 88*, 122*, 112, 111*, 163*, 44*, 112* रन बनाए हैं।

मैच की बात की जाए तो विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इस दौरान टीम की बेहद खराब शुरुआत हुई। ओपनर अथर्व तायडे और आदित्य ठाकरे जल्दी ही आउट हो गए। ध्रुव शोरे भी कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन इसके बाद करुण नायर ने खूंटा गाड़ लिया। दानिश मालेवार ने उनका पूरा साथ दिया। हालांकि वे 75 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन करुण नायर ने शतक जड़ दिया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं

करुण नायर के अलावा पहले दिन का खेल खत्म होने तक हर्ष दुबे ने 19* रन बना लिए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सातवें विकेट के लिए 33 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हो गई है। पिछले काफी समय से इस जबरदस्त बल्लेबाज का फॉर्म काफी शानदार रहा है। हालांकि इसके बावजूद करुण नायर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में भी तमाम लोगों को उम्मीद थी की करुण नायर का नाम जरूर शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें कि, करुण नायर उन कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में तिहरा शतक बनाया है। फिलहाल खेल के दूसरे दिन भी करुण नायर तमिलनाडु के गेंदबाजों के खिलाफ दबाव जरुर डालना चाहेंगे। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

আরো ताजा खबर

पंजाब किंग्स के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, आईपीएल प्लेऑफ का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे कम स्कोर बनाया

PBKS vs RCB (Image Credit- Twitter X)IPL 2025 के पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को 14.1 ओवर में सिर्फ 101...

PBKS vs RCB क्वालीफायर-1: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बड़ी जीत में जानें क्या रहा मुकाबले का टर्निंग पॉइंट

PBKS vs RCB (Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम...

IPL 2025: PBKS बनाम RCB मैच में सुयश शर्मा की गेंदबाजी रही ‘प्ले ऑफ द डे’

Suyash Sharma (Image Credit- Twitter X)IPL 2025, PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच जारी आईपीएल सीजन का पहला क्वालिफायर-1 मैच आज 29 मई को मुल्लांपुर...

PBKS vs RCB Qualifier 1: पंजाब को 8 विकेट से हराकर आरसीबी ने चौथी बार बनाई फाइनल में जगह, पढ़ें मैच रिपोर्ट 

PBKS vs RCB (Image Credit- Twitter X)IPL 2025, PBKS vs RCB: आईपीएल के जारी सीजन का पहला क्वालिफायर-1 मैच आज 29 मई को पंजाब किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के...