
Dharamshala Stadium (Photo Source: Getty Images)
आईपीएल 2025 के 58वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) से भिड़ेगी। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अभी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। श्रेयस अय्यर की टीम 11 मैचों में सात जीत, 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे और अक्षर पटेल की टीम 11 मैचों में 6 जीत, 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 में पंजाब किंग्स और 16 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की है। दोनों ही टीमें आगामी मुकाबले में शानदार खेल दिखाना चाहेगी। PBKS vs DC के मैच के दौरान पिच और मौसम का हाल कैसा रहेगा? आइए आपको बताते हैं।
PBKS vs DC: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला की पिच रिपोर्ट
धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां खासतौर पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। हालांकि, यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने कुछ बड़े स्कोर किए हैं। अगर ऐसा होता है तो रन चेज करने वाली टीम को परेशानी हो सकती है। बता दें कि यहां हाल ही में नई हाइब्रिड पिच बनाई गई है, जिस पर लगातार अच्छा बाउंस मिलता है। यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है। पंजाब किंग्स ने यहां खेले गए पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से शिकस्त दी थी।
IPL: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला के आंकड़ें व रिकॉर्ड्स
मैच | 14 |
पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते | 09 |
रन चेज करने वाली टीम ने जीते | 05 |
नो रिजल्ट | 00 |
टाई | 00 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 187 |
हाईएस्ट टीम टोटल | 241 |
सफल रन चेज | 193 |
PBKS vs DC: मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल-
धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच के दौरान बारिश की 75% संभावना है। तापमान अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री रहने का अनुमान है।