
PAK vs ENG, Naseer Hussain (Photo Source: Getty images/X)
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान टीम ने 152 रनों से जीत हासिल की, जिसके बाद अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। आपको बता दें, दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुल्तान में खेला गया, जहां पहला टेस्ट खेला गया था।
इस बीच, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान पुरानी पिचों पर खेलकर लंबे समय तक सफलता हासिल नहीं कर पाएगा, जहां उनके स्पिनर विपक्षी टीम पर भारी पड़ सकते हैं।
मैच खत्म होने के बाद नासिर हुसैन ने दिया बड़ा बयान
दूसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद नासिर हुसैन ने Sky Sports पर बात करते हुए कहा,
आप मुझे यह नहीं बता सकते कि पिछले हफ्ते का खेल इस सप्ताह से बेहतर था, आप मुझे यह नहीं बता सकते कि यदि आप दुनिया के इस हिस्से के लोकल हैं तो आप 40 डिग्री की गर्मी में आकर 560 खिलाड़ियों को 800 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए देखेंगे। आप आकर अपनी टीम को खेलते हुए और ऐसी पिच पर जीतते हुए देखेंगे जो कुछ नया पेश करती है।
नासिर हुसैन ने आगे कहा,
यह पाकिस्तान में भविष्य के क्रिकेट के लिए सही नहीं हो सकता, एक ही सतह पर खेलते रहना। लेकिन उन्हें अपनी सतहों पर एक नजर डालने की जरूरत है, और अगर उन्हें जीतने का कोई फॉर्मूला मिल जाए – तो उस पर टिके रहें। इस टीम के साथ बने रहें, इन दो स्पिनरों के साथ बने रहें, बैटिंग लाइनअप के साथ बने रहें, चयनकर्ताओं और कप्तान के साथ बने रहें। किसी तरह की निरंतरता रखें।
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पिच लगातार बल्लेबाजों के लिए खराब होती गई और इंग्लैंड जिन्हें अंत में बल्लेबाजी करनी पड़ी, वे स्पिनरों नोमान अली और साजिद खान द्वारा डाले गए लगातार दबाव को नहीं झेल पाए। इंग्लिश टीम 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 144 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के सभी 20 विकेट नोमान अली और साजिद खान ने लिए, क्योंकि दोनों को पिच की परिस्थितियों से फायदा मिला।
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल

