Skip to main content

ताजा खबर

PAK vs ENG: कप्तान का विनिंग शॉट, पाकिस्तान ने 3.1 ओवरों में ही इंग्लैंड को 9 विकेट से मात देकर सीरीज पर किया कब्जा 

Pakistan Cricket Team (Photo Source: X)

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 अक्टूबर से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मेजबान टीम को पहले टेस्ट में एक इनिंग और 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद शान मसूद एंड कंपनी ने जबरदस्त वापसी की।

पाकिस्तान ने दूसरा टेस्ट 152 रनों से जीता और आज तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त देकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया। टीम को 2021 के बाद से घर पर पहली सीरीज जीत मिली है और यह शान मसूद की कप्तानी में उनकी पहली जीत भी है। साथ ही नवंबर 2015 के बाद से यह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की पहली जीत है।

इंग्लैंड पहली पारी- 267/10 (68.2 ओवर)

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टीम को शुरुआत अच्छी मिली थी, जैक क्रॉली (29) और बेन डकेट (52) के बीच पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई थी। लेकिन फिर टीम ने 118 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए। ओली पोप (3), जो रूट (5), हैरी ब्रूक (5) और बेन स्टोक्स (12) सस्ते में पवेलियन लौटे।

जैमी स्मिथ ने 119 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 89 रन की पारी खेली। वहीं, गस एटकिंसन ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने 29.2 ओवरों में 128 रन देकर 6 विकेट लिए थे। नोमान अली ने तीन विकेट चटकाए और जाहिद महमूद के नाम एक विकेट शामिल रहा।

पाकिस्तान पहली पारी 344/10 (96.4 ओवर)

पाकिस्तान टीम ने पहली पारी में अच्छा खेल दिखाया। टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं थी, उन्होंने 99 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। अब्दुल्ला शफीक (14), सैम अयूब (19), शान मसूद (26) और कामरान गुलाम (3) सस्ते में आउट हो गए थे।

फिर टीम ने सऊद शकील (134), नोमान अली (45) और साजिद खान (48) की नाबाद पारी के बल पर टीम ने 344 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए रेहान अहमद ने 17.4 ओवरों में 66 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए थे। और शोएब बशीर ने तीन विकेट लिए थे।

इंग्लैंड दूसरी पारी- 112/10 (37.2 ओवर)

इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में पूरी तरह से फ्लॉप रही। टीम महज 37.2 ओवर ही खेल पाई और 112 रनों पर ऑलआउट हो गई। जो रूट ने टीम के लिए 52 गेंदों में सर्वाधिक 33 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने 18.2 ओवरों में 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए। वहीं, साजिद खान ने 18 ओवरों में 69 रन देकर चार विकेट लिए।

पाकिस्तान को मिला मात्र 36 रनों का लक्ष्य

पाकिस्तान ने चार ओवरों के अंदर ही 36 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया। पारी की तीसरा ओवर काफी रोमांचक था। जैक लीच ने पहली ही गेंद पर सैम अयूब को LBW आउट किया था। इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने लगातार चार चौके लगाए। फिर चौथे ओवर की पहली गेंद पर शोएब बशीर के खिलाफ छक्का लगाकर कप्तान ने टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। शान मसूद ने 6 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन की नाबाद पारी खेली।

A mighty 6️⃣ to seal a memorable series triumph 👌

Pakistan beat England in just over two days in the series decider 👏#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/8KIVaqVIXi

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 26, 2024

আরো ताजा खबर

भारत को टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी की कमी खल रही है: क्रेग मैकमिलन

Craig McMillan and Hardik Pandya (Image Credit Twitter X)न्यूजीलैंड महिला टीम के मुख्य कोच क्रेग मैकमिलन का कहना है कि भारतीय टेस्ट टीम में खासकर विदेशी हालात में हार्दिक पांड्या...

ENG vs IND 2025: ‘बुमराह को आईपीएल 2025 नहीं खेलना चाहिए था’ जसप्रीत को लेकर पूर्व सेलेक्टर ने दिया बड़ा बयान

Dilip Vengsarkar and Jasprit Bumrah (Image Credit Twitter X)भारत के पूर्व कप्तान व सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह को आईपीएल 2025 में या तो पूरी तरह...

SM Trends: 11 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Social Media Trends (image via X)आईसीसी महिला विश्व कप 2025 बस 50 दिन दूर है और इस महाकुंभ के लिए मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में...

11 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via X)1. हरमनप्रीत को विश्व कप 2025 में ‘बाधाओं को तोड़ने’ की उम्मीद भारतीय महिला टीम के लिए विश्व कप का गौरव अब तक न तो...