

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो गया है, वहीं अब Team India भी Rohit Sharma की कप्तानी में मैदान में उतरने वाली है। वहीं उससे ठीक पहले भारतीय टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कप्तान रोहित कुछ खास बातें बोलते हुए नजर आ रहे हैं फैन्स को।
Team India के कप्तान Rohit Sharma का ये खास वीडियो…
हाल ही में Team India के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, इस वीडियो में कप्तान Rohit Sharma कुछ अहम बातें करते हुए नजर आए। वीडियो की शुरूआत में हिटमैन ने सबसे पहले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बात की, इस दौरान टीम के टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ में कई सारे शॉट्स दिखाए गए। आगे रोहित ने कहा कि इस जीत के बाद हमने फिर से चैंपियन की तैयारी शुरू कर दी, इस बात पर दुबई में टीम के प्रैक्टिस वाले शॉट दिखाए गए। साथ ही रोहित ने कहा कि- अब बस मैदान पर जाने की बारी है, वहीं आखिर में हिटमैन ने कहा कि- Let’s be 𝘾𝙃𝘼𝙈𝙋𝙄𝙊𝙉𝙎 together।
आप भी देखो कप्तान Rohit Sharma का ये धाकड़ वीडियो
View this post on InstagramA post shared by Team India (@indiancricketteam)
मीडिया के सामने अहम बयान दिया कप्तान Rohit Sharma ने
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सवालों के जवाब दिए थे, इस दौरान रोहित शर्मा ने कहा कि- हमारे पास दो स्पिनर और तीन ऑलराउंडर है, मैं उन्हें पांच स्पिनर्स के रूप में नहीं देखता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर हमें बल्लेबाजी में भी काफी गहराई देते हैं, उनके रहने से टीम सिर्फ गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी लाइनअप में भी हमें काफी मदद मिलेगी।
एक नजर इस वीडियो पर भी डालते हैं
View this post on InstagramA post shared by Team India (@indiancricketteam)
न्यूजीलैंड टीम ने किया जीत के साथ आगाज
*चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच न्यूजीलैंड और पाक टीम के बीच हुआ था।
*जहां इस पहले ही मैच को कीवी टीम ने आसानी से कर लिया अपने नाम।
*Will Young और Tom Latham ने जड़ा था इस मैच में शानदार शतक।
*Khushdil Shah और बाबर आजम ने भी लगाया था मैच में अर्धशतक ।