Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

OMG! Nitish Kumar Reddy के परिवार की इस तस्वीर को देख आपको रोना आ जाएगा

OMG Nitish Kumar Reddy के परिवार की इस तस्वीर को देख आपको रोना आ जाएगा

OMG Nitish Kumar Reddy के परिवार की इस तस्वीर को देख आपको रोना आ जाएगा

(Image Credit- Instagram)

MCG का मैदान हमेशा के लिए Nitish Kumar Reddy को याद रहेगा, जहां इसी मैदान पर रेड्डी ने अपना डेब्यू टेस्ट शतक लगाया है। वहीं इस दौरान नीतीश का परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था, ऐसे में उनके लिए ये काफी इमोशनल पल था और अब इसी से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है।

कितने रन बनाए Nitish Kumar Reddy ने?

एक समय टीम इंडिया के लगातार विकेट गिरने लगे थे, जिसके बाद लगा कि शायद Nitish Kumar Reddy अपने शतक से चूक जाएंगे। लेकिन फिर सिराज बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले। जिसके बाद रेड्डी को शतक पूरा करने का मौका मिला, वहीं दिन का खेल खत्म होने तक नीतीश ने 105 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। ऐसे में देखना होगा की चौथे दिन टीम इंडिया का खेल कैसा रहता है और अब सभी को टीम इंडिया के गेंदबाजों से काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली है।

जब इमोशनल हो गया Nitish Kumar Reddy का परिवार

*Nitish Kumar Reddy के परिवार की एक तस्वीर हो रही है काफी वायरल।
*तस्वीर में नजर आए नीतीश के पिता जी के अलावा उनकी माता जी और बहन।
*जहां इस दौरान बल्लेबाज के पिता ने लगाया अपनी वाइफ और बेटी को गले।
*अपने बेटे के शतक को लाइव देख ये सभी हो गए थे काफी ज्यादा इमोशनल।

आप भी देखो Nitish Kumar Reddy के परिवार की तस्वीर

हद से ज्यादा खुश थे इस बल्लेबाज के पिता जी

जी हां, नीतीश कुमार रेड्डी के सफल होने के पीछे उनके पिता जी का बहुत बड़ा हाथ है, साथ ही काफी मुश्किलों का सामना कर रेड्डी ने अपनी जगह टीम इंडिया में बनाई है। ऐसे में अपने बेटे नीतीश का डेब्यू टेस्ट शतक देख उनके पिता दी हद से ज्यादा रोने लगे थे और बोल रहे थे कि ये हमारे परिवार के लिए काफी ज्यादा स्पेशल पल है। वैसे इस साल रेड्डी को SRH टीम ने फिर से मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया था और अब वो लंबे समय तक SRH टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

रेड्डी के पिता जी का वायरल वीडियो ये रहा

View this post on Instagram

A post shared by The Bharat Army (@thebharatarmy)

Exit mobile version