
Nitish Kumar Reddy (Image Credit- Instagram)
इस वक्त क्रिकेट जगत में Nitish Kumar Reddy का नाम Trend कर रहा है, जहां Melbourne के मैदान पर रेड्डी ने शतक जड़कर नया इतिहास रच दिया है। वहीं शतक बनाने के बाद रेड्डी का जश्न देखने लायक था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
Washington ने भी खेली Sundar पारी
Nitish Kumar Reddy के अलावा Washington Sundar का भी बल्ला जमकर चला, जहां सुंदर ने रेड्डी का पूरा साथ दिया 22 गज पर। इस दौरान सुंदर ने कमाल का अर्धशतक लगाया, लेकिन उसके कुछ देर बाद ही वो आउट हो गए। वैसे इस बार गिल को बाहर कर सुंदर को अंतिम 11 में मौका दिया गया था और इस खिलाड़ी ने खुद को साबित भी कर दिखाया।
क्या कमाल का स्वागत हुआ है Nitish Kumar Reddy का
*खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल समय से पहले ही खत्म करना पड़ा।
*उसके बाद सिराज के साथ Nitish Kumar Reddy लौट रहे थे पवेलियन।
*तभी टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पहुंच गए उनका स्वागत करने बाउंड्री पर।
*रेड्डी के लिए सभी खिलाड़ियों ने जमकर बजाई तालियां और किया शानदार स्वागत।
बल्लेबाज ने गजब का जश्न मनाया शतक के बाद
जी हां, रेड्डी ने जैसी ही अपना शतक पूरा किया, उसके बाद उनका जश्न देखने लायक था। जहां ये बल्लेबाज मैदान पर घुटना टेक कर बैठ गया था और हेलमेट को बल्ले पर रख लिया था। दूसरी ओर उनके पिता जी भी स्टेडियम में मौजूद थे, ऐसे में वो भी काफी इमोशनल हो गए थे और रोने लग गए थे। वैसे इस सीरीज में नीतीश हर मैच में रन बना रहे हैं, साथ ही उन्होंने कई बार मुश्किल समय में टीम इंडिया की लाज बचाने का काम किया है। दूसरी ओर टीम इंडिया ने रेड्डी और सुंदर की पारी के बदौलत इस मैच में शानदार कमबैक किया है और अब टीम मजबूत स्थिती में नजर आ रही है।
आप भी देखो रेड्डी के जश्न का वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)