Skip to main content

ताजा खबर

MI vs RCB, Top 10 Memes: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

MI vs RCB, Top 10 Memes: मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

RCB (Pic Source-X)

आज यानी 7 अप्रैल को आईपीएल 2025 का शानदार मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 रन रहते अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने निराशाजनक गेंदबाजी की।

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट चार रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 67 रन की मैच विनिंग पारी खेली। विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

विराट कोहली के अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 64 रन की विस्फोटक पारी खेली। रजत पाटीदार ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के जड़े। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 40* रन का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके जबकि घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी 2 विकेट अपने किए।

यह भी पढ़े:- IPL 2025: आईपीएल में बेंगलुरू ने मुंबई को मुंबई में 10 साल बाद 12 रनों से हराया, पढ़ें मैच का हाल 

काम ना आई तिलक वर्मा की मैच विनिंग पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 17 रन बना कर आउट हो गए थे। विल जैक्स भी 22 रन ही बना पाए। सूर्यकुमार यादव ने भी 28 रन की निराशाजनक पारी खेली। हालांकि टीम की ओर से तिलक वर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 42 रन का योगदान दिया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ था। हालांकि दोनों खिलाड़ियों का विकेट गिरने के बाद मुंबई इंडियंस इस मैच में पूरी तरह से पीछे हो गई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से क्रुणाल पांड्या ने चार ओवर में 45 रन देकर चार विकेट झटके जबकि यश दयाल और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 1 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर आ चुकी है जबकि मुंबई इंडियंस के पांच मैच में सिर्फ दो ही अंक है।

আরো ताजा खबर

RCB vs SRH Dream11 Prediction: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-65 के लिए- 23 मई

RCB vs SRH (Image Credit- Twitter X)RCB vs SRH Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 के जारी सीजन का 65वां मैच राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। बता...

IPL 2025: RCB vs SRH मैच के दौरान कैसा रहेगा इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

Ekana International Cricket Stadium. (Photo Source: Twitter) IPL 2025 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लखनऊ के इकना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले ये...

इंडिया के लिए खेलते हुए दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी, इंग्लैंड दौरे के लिए किया गया टीम में शामिल

Vaibhav Suryawanshi (Photo Source: BCCI) बीसीसीआई की जूनियर क्रिकेट समिति ने 24 जून से 23 जुलाई, 2025 तक होने वाले इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम...

RCB vs SRH Head to Head Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड

RCB vs SRH (Photo Source: Getty Images) आईपीएल 2025 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। RCB की टीम इस सीजन शानदार प्रदर्शन...