
Mumbai Indians (Photo Source: BCCI)
IPL 2025: मुंबई इंडियंस को पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी। हार्दिक पांड्या की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर सिर्फ 155 रन ही बनाए थे। दूसरी पारी के दौरान बारिश ने खेल में बहुत बाधा डाली, जिसके बाद गुजरात को 19 ओवर में 147 रन (DLS Target) का लक्ष्य मिला। आखिरी ओवर में टीम को 15 रन की दरकार थी, टीम ने जज्बा दिखाया और मुंबई को धूल चटा दी। कप्तान शुभमन गिल 46 गेंदों में 43 रन की पारी खेल अपनी टीम की जीत के हीरो बने।
गुजरात टाइटंस ने इस जीत के बाद प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। लेकिन दूसरी ओर मुंबई की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं। टीम इस वक्त 12 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे टीम अब प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है।
IPL 2025: कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी मुंबई इंडियंस?
मुंबई इंडियंस अगर अपने बचे हुए दो लीग मैच बड़े अंतर से जीत जाती है और एक से ज्यादा टीम 18 से ज्यादा अंकों के साथ टॉप-4 पर नहीं पहुंचती है, तो वह टॉप-2 में आ सकती है। अभी तक, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खाते में 11 मैचों के बाद 16 अंक हैं और अगर वे अपने बचे हुए तीन लीग मैचों में से दो जीत जाते हैं, तो उनके 20 अंक हो जाएंगे, जिसकी बराबरी मुंबई नहीं कर सकता।
वहीं, अगर टीम आखिरी दो में से एक मैच हार जाती है तो उन्हें पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। वहीं, अगर हार्दिक पांड्या की टीम आखिरी दोनों मैच हार जाती है, तो प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के आखिरी दो मैच
11 मई, पंजाब किंग्स के खिलाफ, एपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
15 मई, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई