Skip to main content

ताजा खबर

Match Fixing in BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 10 खिलाड़ियों के ऊपर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप, आठ मैचों पर संदेह

BCB Logo (Photo Source: X)

Match Fixing in BPL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) एक बार फिर विवादों में घिरता नजर आ रहा है। खिलाड़ियों को देर से भुगतान करने के आरोपों के बाद अब लीग में मैच फिक्सिंग की अफवाहें तेज हो गई हैं। खबरों के मुताबिक, गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की एंटी-करप्शन यूनिट (ACU) ने टूर्नामेंट के आठ मैचों को संदेह के दायरे में रखा है।

फिक्सिंग में संभावित संलिप्त खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी

Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, ACU द्वारा संदिग्ध खिलाड़ियों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इसमें शामिल चार फ्रेंचाइजी की भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन 10 संदिग्ध खिलाड़ियों में से छह बांग्लादेश टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, दो अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि दो विदेशी खिलाड़ी भी शक के घेरे में हैं।

BCB अध्यक्ष का बयान

BCB अध्यक्ष फारूक अहमद ने इस मामले पर कहा, “जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, मैं आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कह सकता। यदि किसी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलते हैं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, और उन्हें एक उदाहरण के रूप में कड़ा दंड मिलेगा।”

Match Fixing in BPL: ये आठ मैच आए संदेह के घेरे में

फॉर्च्यून बरिशाल बनाम राजशाही (6 जनवरी)
रंगपुर राइडर्स बनाम ढाका (7 जनवरी)
ढाका बनाम सिलहट (10 जनवरी)
राजशाही बनाम ढाका (12 जनवरी)
चटगांव बनाम सिलहट (13 जनवरी)
बरिशाल बनाम खुलना टाइगर्स (22 जनवरी)
चटगांव बनाम सिलहट

पहले भी लग चुके हैं फिक्सिंग के आरोप

गौरतलब है कि BPL में यह पहला मौका नहीं है जब मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। साल 2012 में भी लीग के शुरुआती वर्षों में स्पॉट-फिक्सिंग के मामलों की खबरें सामने आई थीं। अब देखना यह होगा कि इस बार जांच में क्या सामने आता है और दोषी पाए जाने पर BCB क्या सख्त कदम उठाता है।

আরো ताजा खबर

ENG vs SA: इंग्लैंड ने दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत, साउथ अफ्रीकी टीम 72 रनों पर हुई ढेर 

ENG vs SA 3rd ODI (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जारी वनडे सीरीज का तीसरा मैच 7 सितंबर को द रोज बाउल, साउथम्पटन में खेला गया।...

8 सितंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X)1. ENG vs SA: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 342 रनों से हराया इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए...

SM Trends: 7 सितंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Social Media Trends (image via X)आर माधवन के साथ एमएस धोनी अभिनीत फिल्म ‘द चेज’ जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसका टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। फैन्स...

7 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via X)1. ENG vs SA 3rd ODI: क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीन...