Skip to main content

ताजा खबर

Manoj Bhandage: कौन है RCB का मनोज भांडगे जिसके लिए IPL 2025 की नीलामी में लगेगी करोड़ों की बोली!

Manoj Bhandage (Source X)

Manoj Bhandage: IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन इस साल नवंबर और दिसंबर के दौरान आयोजित की जाएगी। यह एक मिनी ऑक्शन नहीं बल्कि मेगा ऑक्शन होगा जिसमें 4 (टीम जिसे रिटेन करेगी) को छोड़कर सभी खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे। यह ऑक्शन हर टीम के लिए बेस्ट खिलाड़ियों को चुनने का मौका होगा और अपनी टीम को मजबूत बनाने की कोशिश भी।

इस बार एक बार फिर सभी की निगाहें आईपीएल की सबसे ज्यादा चर्चित टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) पर रहने वाली है। इस टीम का एक अनकैप्ड खिलाड़ी काफी चर्चा में है जिसे RCB ने 2023 के मिनी ऑक्शन में 20 लाख में खरीदा था और अब ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है। टीम मैनेजमेंट ने दोनों सीजन के दौरान एक बार भी इस खिलाड़ी को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका नहीं दिया। उस खिलाड़ी का नाम है मनोज भांडगे।

Who is Manoj Bhandage (कौन है मनोज भांडगे)

मनोज भांडागे (जन्म 5 अक्टूबर 1998) एक भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने 21 फरवरी 2019 को 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के लिए अपना टी 20 डेब्यू किया था। फिलहाल वह IPL में RCB का हिस्सा हैं और वर्तमान में महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 में खेल रहे हैं।

Maharaja Trophy T20 Trophy: महाराजा ट्रॉफी 2024 में मनोज भांडगे कर रहे कमाल 

महाराजा ट्रॉफी टी20 2024 के मौजूदा संस्करण में हर विभाग में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रतिभा दिखाई है और अपने शानदार प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी मालिकों का ध्यान खींच रहे हैं।

कई बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में मनोज भांडगे भी शामिल हैं, जिन्होंने मैसूर वॉरियर्स के लिए निचले क्रम में शानदार प्रदर्शन किया है। काफी कठिन स्थिति में बल्लेबाजी करने के बावजूद, भांडगे ने शुरुआती दो मैचों में पारी को गति प्रदान करके जबरदस्त कौशल दिखाया है।

उन्होंने शिवमोगा लायंस के खिलाफ पहले मैच में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें चार छक्के शामिल थे, और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। वहीं, अपने दूसरे मैच में भांडगे ने फिर से एक प्रभावशाली पारी खेली और नंबर 7 पर शानदार अर्धशतक लगाया।

उन्होंने 33 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 58 रन बनाए और अपनी टीम को बारिश से बाधित 18 ओवर के मैच में विशाल स्कोर तक पहुंचाया। बता दें कि, वह दोनों पारियों में नाबाद रहे थे।

आईपीएल 2025 की नीलामी में मनोज भांडगे पर लगेगी करोड़ों की बोली!

अगर मेगा ऑक्शन पर ध्यान दे दो मनोज भांडगे को RCB शायद ही रिटेन करेगी क्योंकि उनके पास विराट कोहली, विल जैक्स और भी काफी विकल्प हैं। ऐसे में वह ऑक्शन में जरूर आने वाले हैं।

महाराजा टी20 ट्रॉफी का एक अच्छा टी20 सीजन Manoj Bhandage को आईपीएल 2025 (IPL 2025 Mega Auction) की मेगा नीलामी में एक हॉट बाय बना देगा क्योंकि टीमें उन खिलाड़ियों की तलाश करती हैं जो लंबे समय तक टीम से जुड़ा रहे।

Manoj Bhandage बल्लेबाजी में भूमिका निभाते हैं और गेंद से भी योगदान दे सकते हैं; ऐसे बल्लेबाजों की नीलामी में हमेशा मांग रहती है। ऐसे में खास संभावना है कि वह 1 से 5 करोड़ तक के प्राइस में खरीदे जा सकते हैं।

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 2025: ’70-30 से इंग्लैंड के पक्ष में’ लॉर्ड्स टेस्ट में चौथे दिन के खेल के बाद संजय मांजरेकर

Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter X)इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट का पांचवा दिन ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर बेहद रोमांचक...

शुभमन गिल ने तोड़ा राहुल का 23 साल पुराना रिकॉर्ड, विराट-सचिन जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए थे ऐसा

KL Rahul and Shubman Gill (Image Credit- Twitter X)लॉर्ड्स में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बल्ला भले ही न चला हो, लेकिन उन्होंने...

WCL 2025: युवराज, रैना, गेल, ब्रावो, डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी टूर्नामेंट में बिखेरेंगे जलवा

Yuvraj Singh and Harbhajan Singh (image via X)क्रिकेट के महानतम आइकन युवराज सिंह, सुरेश रैना, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और शिखर धवन सहित कई सुपरस्टार्स विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में...

अगर ऋषभ पंत इसी तरह खेलते रहे, तो उन्हें इतिहास के सबसे महान विकेटकीपर के रूप में याद किया जाएगा: मनोज तिवारी

Rishabh Pant (image via X)पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की और उनका मानना है कि अगर वह...