Skip to main content

ताजा खबर

LSG vs CSK, Play of the day: एमएस धोनी की आतिशी बल्लेबाजी ने बटोरी जमकर सुर्खियां

LSG vs CSK, Play of the day: एमएस धोनी की आतिशी बल्लेबाजी ने बटोरी जमकर सुर्खियां

MS Dhoni (Pic Source-X)

IPL 2025 में आज LSG के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी ने अपनी बल्लेबाजी से समा बांध दिया। वह तब बल्लेबाजी करने आए जब लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने 111 के स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। और क्रीज पर शिवम दुबे थे। धोनी ने मैदान में आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और कई आकर्षक शॉट्स खेले।

दुबे ने उनका पूरा साथ दिया और दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत टीम ने जीत दर्ज की। धोनी ने सिर्फ 11 गेंदों का सामना किया और 26* रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। इसके अलावा शिवम दुबे ने 37 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 43* रन की पारी खेली।

धोनी ने आज जिस अंदाज से बल्लेबाजी की, वो प्ले ऑफ द डे मोमेट रहा। उनके इस आक्रामक बल्लेबाजी को देख कर स्टेडियम में मौजूद फैन्स काफी उत्साहित नजर आए। मैच के दौरान दर्शकों का जुनून देखने लायक था। मैच के बाद सोशल मीडिया पर एमएस धोनी की जमकर तारीफ हो रही है।

मैच का हॉल

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 166 का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत ने कप्तानी पारी खेलते हुए 63 रन बनाए। वहीं मिचेल मार्श ने 30 रनों का योगदान दिया। सीएसके की ओर से रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट हासिल किए।

वहीं 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाजों ने 52 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद टीम लड़खड़ा गई। लखनऊ के गेंदबाजों ने मैच में वापसी की। हालांकि, धोनी और शिवम दुबे की साझेदारी ने मैच सीएसके के पक्ष में कर दिया। इस तरह लगातार पांच हार के बाद सीएसके ने जीत दर्ज की।

আরো ताजा खबर

शास्त्री ने बचाया था मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर, 2018 में ही होने वाले थे रिटायर, पूर्व गेंदबाजी कोच का बड़ा खुलासा

Mohammed Shami (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने हाल में ही अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अरुण ने...

क्या अश्विन आईपीएल छोड़कर विदेशी टी20 मैचों के लिए भारतीयों का चलन शुरू कर सकते हैं? जानें आकाश चोपड़ा की राय

Ravichandran Ashwin and Aakash Chopra (Image Credit Twitter X)पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद, आईपीएल से भी संन्यास घोषित कर दिया है। 27 अगस्त को अपने...

29 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने बल्ले से दिया बड़ा संदेश, इस लीग में ठोका तूफानी अर्धशतक भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन...

एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने बल्ले से दिया बड़ा संदेश, इस लीग में ठोका तूफानी अर्धशतक

Sanju Samson (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जारी केरल क्रिकेट लीग (केसीएल) के जारी सीजन में कमाल की फाॅर्म में नजर आ रहे...