Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

LSG ओनर संजीव गोयनका से मिले केएल राहुल, इस मुलाकात के क्या हैं मायने, समझिए ?

LSG ओनर संजीव गोयनका से मिले केएल राहुल इस मुलाकात के क्या हैं मायने समझिए

LSG ओनर संजीव गोयनका से मिले केएल राहुल इस मुलाकात के क्या हैं मायने समझिए

KL Rahul meets LSG owner Sanjiv Goenka

KL Rahul meets LSG owner Sanjiv Goenka : केएल राहुल (KL Rahul) के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल (IPL) के अपने दो शुरुआती सीजन में शानदार खेल दिखाया और प्लेऑफ तक का सफर तय किया। लेकिन IPL 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स और केएल राहुल दोनों के लिए चीजें सही नहीं गई। टूर्नामेंट के दौरान फ्रेंचाइजी ओनर संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल के बीच गहमागहमी और तनातनी देखने को मिली थी।

इसके बाद से ऐसी खबरें आ रहीं कि केएल राहुल अब फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं। वहीं LSG भी अपने नए कप्तान और मैनेजमेंट पर विचार कर रही है। हालांकि, इस बीच खबर है कि केएल राहुल ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन को लेकर एलएसजी के ओनर संजीव गोयनका से मुलाकात की है।

LSG ओनर गोयनका से मिले केएल राहुल

LSG के बारे में जानकारी रखने वाले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि, “हां, राहुल कोलकाता आए और आरपीजी हेड ऑफिस में डॉ. गोयनका से मिले। उन्होंने डॉ. गोयनका से स्पष्ट रूप से कहा है कि वह रिटेन रहना चाहते हैं। हालांकि, जब तक बीसीसीआई रिटेंशन पॉलिसी नहीं लाती, LSG मैनेजमेंट अपनी योजनाओं को तैयार नहीं करना चाहेगा।”

आईपीएल सूत्र ने आगे कहा, “देखिए, राहुल रिटेन होना चाहते हैं लेकिन जब तक एलएसजी को पता नहीं चलता कि कितनों को रिटेन किया जाना है और नया पर्स क्या है, वे किसी को भी प्रतिबद्ध नहीं कर सकते।”

राहुल को नीलामी में आना पड़ सकता है

फिलहाल ये कहा जा रहा है कि एलएसजी भले ही राहुल को रिटेन कर लें, जिसकी संभावना कम है, लेकिन वह पहले रिटेंशन नहीं होंगे। केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को रिटेन करने का मतलब है कि एक भारी राशि पर्स से काटा जा सकता है। और कोई भी फ्रेंचाइजी इतनी भारी राशि (18-20 करोड़) निवेश नहीं करना चाहेगा।

ऐसा भी बताया जा रहा है कि जिस तरह की केएल राहुल की बल्लेबाजी शैली है, वो टी-20 क्रिकेट के हिसाब से फिट नहीं है। इसके अलावा राहुल ने जिन भी फ्रेंचाइजी के लिए कप्तानी की है, वो ज्यादा सफल नहीं हुए हैं। यही कारण है कि केएल राहुल को फिर से नीलामी में आना पड़ सकता है, जहां उनकी ज्यादा डिमांड न हो।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहीर खान के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स की डील फाइनल हो चुकी है और उन्हें जल्द ही मेंटर बनाने की घोषणा की जाएगी।

FacebookTwitterWhatsappTelegramPinterest
Exit mobile version