
LLC 2024 Auction
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC ) 2024 का ऑक्शन दिल्ली में हो रहा है। अभी तक कई खिलाड़ियों की बोली लग चुकी हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला डैन क्रिश्चियन सबसे महंगे बिके हैं। क्रिश्चियन को मणिपाल ने 56.95 लाख रुपये की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है। उनके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व विस्टफोक बल्लेबाज रॉस टेलर को भी ओडिशा की टीम ने 50.34 लाख में खरीदा है।
इन दोनों दिग्गजों के अलावा अभी तक सभी खिलाड़ियों की बोली 50 लाख के नीचे लगी है। फिलहाल शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे भारतीय खिलाड़ियों का नीलामी में नाम आना बाकी है। वहीं अन्य भारतीय प्लेयर की बात करें तो सदर्न सुपर स्टार्स की टीम ने 40 लाख रूपये में खरीदा है। इस सोल्ड प्लेयर की लिस्ट में और किन किन प्लेयर्स का नाम है आइए आपको बताते हैं।
LLC Auction 2024: एलएलसी 2024 नीलामी में बिके खिलाड़ियों की लिस्ट-
एल्टन चिगुंबुरा – सदर्न (25 लाख रुपये)
समीउल्लाह शिनवारी – हैदराबाद (18.585 लाख रुपये)
ड्वेन स्मिथ – कैपिटल्स (47.36 लाख रुपये)
केविन ओ ब्रायन – ओडिशा (29.17 लाख रुपये)
रॉस टेलर – ओडिशा (50.34 लाख रुपये)
शेल्डन कॉटरेल – मणिपाल (33.56 लाख रुपये)
लियाम प्लंकेट – गुजरात (41.56 लाख रुपये)
कोलिन डी ग्रैंडहोम – कैपिटल्स (32.36 लाख रुपये)
मॉर्न वान विक – गुजरात (29.29 लाख रुपये)
डैन क्रिश्चियन – मणिपाल (56.95 लाख रुपये)
हैमिल्टन मसाकाद्जा – सदर्न (23.28 लाख रुपये)
लेंडल सिमंस – गुजरात (37.5 लाख)
असगर अफगान – गुजरात (33.17 लाख रुपये)
जेरोम टेलर – गुजरात (36.17 लाख रुपये)
विनय कुमार – ओडिशा (33 लाख रुपये)
पवन नेगी – दक्षिणी (40 लाख रुपये)
पारस खड़का – गुजरात (12.58 लाख रुपये)
सीक्कुगे प्रसन्ना – गुजरात (22.78 लाख रुपये)
जॉर्ज वर्कर – हैदराबाद (15.5 लाख रुपये)
कामाऊ लीवरॉक – गुजरात (11 लाख रुपये)
रिचर्ड लेवी – ओडिशा (17 लाख रुपये)
Beta
Beta feature
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

