
(Image Credit- Instagram)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार KL Rahul को मौके मिल रहे हैं, ऐसे में वो खुद को साबित भी करने में लगे हैं। वहीं अब टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से है, लेकिन उससे पहले केएल राहुल ने अपनी टीम और विरोधियों के लिए काफी कुछ बोला है। जिसका खास वीडियो टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
क्रिकेट छोड़ KL Rahul बताने लगे कहानी
Team India के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया गया है, वीडियो में KL Rahul न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर बात कर रहे हैं। इस दौरान केएल ने कहा कि-लोग कहते हैं जीतने की आदत अच्छी है, तो दुबई में हमने ये ही किया। इस दौरान हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, साथ ही फील्डिंग यूनिट ने भी कमाल कर डाला। विकेट के आगे और विकेट के पीछे का नजारा गजब का था, लेकिन मैं यानी की केएल राहुल काफी कुछ और भी कर सकता है। आगे राहुल ने कहा कि- संडे को हम हमारे दोस्त से मिलेंगे, नहीं उनको विरोधी ही बोलना अच्छा है। वहीं वीडियो के आखिरी में टीम इंडिया का नेट सेशन दिखाया गया।
KL Rahul का ये वीडियो सामने आया है Team India के सोशल मीडिया पर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
एक नजर डालते हैं भारतीय टीम की कुछ तस्वीरों पर भी
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
आज का मैच खास है विराट कोहली के लिए
दूसरी ओर विराट कोहली के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच काफी ज्यादा खास है, साथ ही वो नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। दरअसल, कोहली आज जब मैदान में उतरेंगे, तो वो अपने करियर का 300वां वनडे मैच खेल रहे होंगे। इसे लेकर KL Rahul ने उनकी तारीफ की थी और कहा था कि- कोहली के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में कौन-कौन है?
*अब खेले जाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल मुकाबले।
*टीम इंडिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया पहले ही पहुंच गई थी सेमीफाइनल में।
*चौथी टीम के रूप में अब साउथ अफ्रीका टीम ने भी बनाई यहां जगह।
*4 और 5 मार्च को होंगे सेमीफाइनल मैच, 9 मार्च को होगा फाइनल।