
Shardul Thakur (Pic Source-X)
आज यानी 8 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शानदार मैच खेला गया था। इस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार रन से अपने नाम किया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 238 रन बनाए।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से सभी बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। लखनऊ टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट खेला और कोलकाता नाइट राइडर्स के ऊपर दबाव डाला। लखनऊ की ओर से सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन की आक्रामक पारी खेली। यही नहीं उनका साथ एडन मार्करम ने भी बेहतरीन तरीके से दिया और धाकड़ बल्लेबाज ने 47 रन का योगदान दिया।
इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहला विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई। यही नहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से इन्फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद पर 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 87* रन का बेहतरीन योगदान दिया। निकोलस पूरन ने अपने ऊपर किसी भी गेंदबाज को हावी नहीं होने दिया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया।
बता दें कि, यह लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल में दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। उनका इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में 2023 में आया था जिसमें टीम ने 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए थे। लखनऊ की ओर से अब्दुल समद बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 6 रन बनाकर आउट हो गए। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हर्षित राणा ने दो विकेट झटके जबकि एक विकेट आंद्रे रसेल ने लिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 234 रन ही बना पाई। टीम की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 61 रन की पारी खेली। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। वेंकटेश अय्यर ने 45 रन का योगदान दिया जबकि रिंकू सिंह ने 38* रन बनाए।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके। यह लखनऊ सुपर जायंट्स की इस सीजन में तीसरी जीत है।
LSG WON BY 4 RUNS.
– LSG 238/3.
– KKR 234/7.AN IPL CLASSIC AT THE EDEN GARDENS WITH 472 RUNS.
pic.twitter.com/5rrbJhJ9GL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 8, 2025
Thanks to harshit rana for scoring first ball four not giving strike to rinku
— Srujan33 (@S73525Srujan) April 8, 2025
Having Russell, Rinku in the pavilion and sending a 20 year old Angkrish Raghuvanshi ahead of them when required runrate is 13.
CAN’T DIGEST THIS LOSS MANN pic.twitter.com/Bvjud2nJva
— कट्टर KKR समर्थक
™ (@KKRWeRule) April 8, 2025
Lord Shardul Thakur taking Rahane’s wicket on the 11th ball of the over#IPL2025 #CSKvsPBKS pic.twitter.com/Ku3Up8AOiY
— Shailesh Kumar (@KumarShail794) April 8, 2025
Before Wides – After Wides
That’s when the game changed!
KKR batting today
Before Shardul Thakur’s 5 wides – 12 overs, 149 runs, 2 wickets
After Shardul Thakur’s 5 wides – 8 overs, 85 runs, 5 wickets#KKRvLSG | #IPL2025— Cricket.com (@weRcricket) April 8, 2025
#KKRvsLSG
Lord Shardul Thakur#KKRvsLSG pic.twitter.com/hnlg9rAMtm
— Krishnakant Yadav (@Krishnakanty91) April 8, 2025
LORD SHARDUL THAKUR
#LSGvsKKR #KKRvsLSG #shardulthakur pic.twitter.com/ws9Zba305X
— Comedyculture.in (@ComedycultureIn) April 8, 2025
Umpire during Shardul Thakur’s over#KKRvsLSG pic.twitter.com/Ey904yzjaZ
— Shailesh Kumar (@KumarShail794) April 8, 2025
Shardul Thakur joins Mohammed Siraj & Tushar Deshpande.
for bowling the most balls in a single over in IPL history.#Cricket #KKRvLSG #IPL2025
— TheEducator (@TheEducator295) April 8, 2025
Shardul Thakur is a bowler who would give plenty of runs but always picks a wicket when needed, every time.
— Bhawana (@cricbhawana) April 8, 2025