Skip to main content

ताजा खबर

KKR vs LSG, Top 10 Memes: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

KKR vs LSG Top 10 Memes कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

Shardul Thakur (Pic Source-X)

आज यानी 8 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में लखनऊ सुपर जायंट्स  और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शानदार मैच खेला गया था। इस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार रन से अपने नाम किया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 238 रन बनाए।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से सभी बल्लेबाजों ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। लखनऊ टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक क्रिकेट खेला और कोलकाता नाइट राइडर्स के ऊपर दबाव डाला। लखनऊ की ओर से सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन की आक्रामक पारी खेली। यही नहीं उनका साथ एडन मार्करम ने भी बेहतरीन तरीके से दिया और धाकड़ बल्लेबाज ने 47 रन का योगदान दिया।

इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पहला विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई। यही नहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से इन्फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंद पर 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 87* रन का बेहतरीन योगदान दिया। निकोलस पूरन ने अपने ऊपर किसी भी गेंदबाज को हावी नहीं होने दिया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया।

बता दें कि, यह लखनऊ सुपर जायंट्स का आईपीएल में दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। उनका इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में 2023 में आया था जिसमें टीम ने 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए थे। लखनऊ की ओर से अब्दुल समद बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 6 रन बनाकर आउट हो गए। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हर्षित राणा ने दो विकेट झटके जबकि एक विकेट आंद्रे रसेल ने लिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 234 रन ही बना पाई। टीम की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 61 रन की पारी खेली। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। वेंकटेश अय्यर ने 45 रन का योगदान दिया जबकि रिंकू सिंह ने 38* रन बनाए।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके। यह लखनऊ सुपर जायंट्स की इस सीजन में तीसरी जीत है।

আরো ताजा खबर

IPL 2025, CSK vs RR: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

RR vs CSK (Photo Source: Getty Images) आईपीएल 2025 के 62वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होने वाला है। सुरक्षा कारणों से यह मैच...

IPL 2025: RCB ने Lungi Ngidi की जगह जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

Lungi Ngidi & Blessing Muzarabani (Photo Source: X) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। टीम का लक्ष्य अब लीग स्टेज के बचे आखिरी...

CSK vs RR Head to Head: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

CSK vs RR (Photo Source: BCCI) आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का आमना-सामना होगा। यह मैच 20 मई को शाम 7ः30...

एशिया कप 2025 नहीं खेलेगा भारत..! BCCI के फैसले ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

India vs Pakistan at Asia Cup (Photo Source: Getty Images) भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर अब हालात सामान्य होने के बाद आईपीएल के 18वें सीजन को 17 मई से...