
Australia vs India. (Photo by Bradley Kanaris/Getty Images)
मशहूर भारतीय टेलीविज़न क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में 2020-2021 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया। यह एपिसोड गुरुवार, 3 अक्टूबर को प्रसारित हुआ।
शो के मेजबान, महान अभिनेता अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगी से निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देने को कहा:
“इस छवि में दिखाई गई पुस्तक 2021 में किस देश में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के बारे में है”
उपरोक्त प्रश्न के विकल्प थे:
A. दक्षिण अफ्रीका
B. इंग्लैंड
C. ऑस्ट्रेलिया
D. पाकिस्तान
— Shubham Srivastava (@Shubham192223) October 4, 2024
उपरोक्त प्रश्न का सही उत्तर ऑस्ट्रेलिया है। भरत सुंदरसन और गौरव जोशी द्वारा लिखित पुस्तक ‘द मिरेकल मेकर्स – इंडियन क्रिकेट्स ग्रेटेस्ट एपिक’ 2020-2021 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया की फेमस जीत के बारे में थी। 1-0 से पिछड़ने के बाद भारत ने वापसी की और चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली थी।
अजिंक्य रहाणे की टीम ने गाबा में आखिरी टेस्ट जीतकर इस मैदान पर टेस्ट जीतने वाली पहली मेहमान टीम बन गई थी। 32 साल में कोई भी टीम ऐसा करने में कामयाब नहीं रही थी।
यहसवाल 40,000 रुपयों के लिए था। कंटेस्टेंट ने डबल डिप लाइफ्लाइन का इस्तेमाल कर सवाल का सही जवाब दिया। हाल ही के कुछ सालों में हमने देखा है कि इस शो में क्रिकेट से जुड़े कई सवाल पूछे जा रहे हैं।
नवंबर 2024 से जनवरी 2025 तक खेली जाएगी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस साल के आखिर में 16वीं बार खेली जाएगी। दोनों टीमें 22-26 नवंबर तक पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। डे-नाइट टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, जबकि बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। यह सीरीज अगले साल 3-7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में नए साल के टेस्ट के साथ समाप्त होगी।
टीम इंडिया ने पिछले चार संस्करणों में जीत हासिल करते हुए इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने पास रखा है। यह सीरीज दोनों पक्षों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंक भी दांव पर लगे हैं।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

