Skip to main content

ताजा खबर

Jos Buttler के बाद कौन होगा England का नया White-Ball कप्तान? ये 3 खिलाड़ी हैं दावेदार!

3 cricketers who can replace Jos Buttler as England’s white-ball captain: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज राउंड के आखिरी मुकाबले से पहले जोस बटलर ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दे दिया है। बटलर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले व्हाइट-बॉल कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि, यही टीम और उनके लिए एक सही फैसला है। बटलर के अचानक इस्तीफा देने के पीछे का कारण जारी टूर्नामेंट में इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन है। अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में 8 रन से शर्मनाक हार के बाद टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई।

जोस बटलर की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जीत के बाद व्हाइट-बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड का प्रदर्शन खराब होता चला गया है। टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज राउंड के बाद बाहर हो गई थी।

जोस बटलर ने 44 वनडे मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 18 में जीत और 25 में हार मिली है। वहीं, उन्होंने 51 टी20 मैचों में टीम की कमान संभाली है, जिसमें उन्हें 26 में जीत और 22 में हार मिली है। वहीं, कप्तान के तौर पर उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 91 पारियों में 36.07 की औसत से 2958 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 22 अर्धशतक शामिल है।

चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी मैच कप्तान के तौर पर जोस बटलर का आखिरी मैच होगा। इस बीच, आइए आपको बताते हैं कि वो कौन से 3 खिलाड़ी है, जो इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में बटलर को रिप्लेस कर सकते हैं।

इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान के रुप में जोस बटलर को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी-

3. हैरी ब्रूक (Harry Brook)

Jos Buttler के बाद कौन होगा England का नया White-Ball कप्तान? ये 3 खिलाड़ी हैं दावेदार!
Harry Brook (Photo Source: Getty Images)

जोस बटलर के इस्तीफा देने के बाद इंग्लैंड को ऐसे खिलाड़ी की तलाश होगी, जो लंबे समय तक टीम की कमान संभाल सके और ऐसे में हैरी ब्रूक से बेहतर विकल्प कोई नहीं है। ब्रूक का इंटरनेशनल करियर अब तक शानदार रहा है। ब्रूक ने बटलर की गैरमौजूदगी में पांच वनडे मैचों में इंग्लैंड की कमान संभाली है, जिसमें से दो में उन्हें जीत और तीन में हार मिली है। उनका विनिंग प्रतिशत 40.00 है।

2. फिल साल्ट (Phil Salt)

Jos Buttler के बाद कौन होगा England का नया White-Ball कप्तान? ये 3 खिलाड़ी हैं दावेदार!
Phil Salt (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जोस बटलर के बाद फिल साल्ट को व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में दिख सकता है। विकेटकीपर के तौर पर साल्ट को बटलर के मुकाबले ज्यादा पसंद किया जाता है। साल्ट कुछ मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं और साथ ही उनके पास दुनिया के अलग-अलग लीगों में खेलने का अनुभव भी है।

1. बेन डकेट (Ben Duckett)-

Jos Buttler के बाद कौन होगा England का नया White-Ball कप्तान? ये 3 खिलाड़ी हैं दावेदार!
Ben Duckett (Pic Source-X)

इंग्लैंड बेन डकेट को भी कप्तान के तौर देख सकता है। वह इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह काउंटी क्रिकेट और द हंड्रेड लीग में कप्तानी कर चुके हैं, यानी कि उनके पास अनुभव है। ऐसे में डकेट एक सही विकल्प हो सकते हैं।

আরো ताजा खबर

ENG vs IND: ओवल टेस्ट मैच में शुभमन गिल तोड़ सकते हैं ये 5 बड़े रिकाॅर्ड, गावस्कर-ब्रैडमैन निशाने पर 

Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X)इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। सीरीज बचाने के लिहाज से यह...

IPL 2025 में खराब प्रदर्शन की वजह से KKR और हेड कोच चंद्रकांत पंडित के रास्ते हुए अलग, पढ़ें बड़ी खबर 

Chandrakant Pandit (Photo Source: Twitter)आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन की वजह से, हेड कोच चंद्रकांत पंडित और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अलग-अलग होने का फैसला किया है। इसके अलावा चार...

ENG vs IND 2025: ओवल टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं अर्शदीप सिंह – रिपोर्ट्स 

Arshdeep Singh (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई...

29 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via X)1. ओवल पिच क्यूरेटर ने गंभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी; गंभीर ने पलटवार करते हुए कहा, ‘जाओ जिसे चाहो रिपोर्ट करो’...