
जो रूट ने रेड बॉल फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जो रूट ने शानदार अर्धशतक लगाया। वह वेलिंग्टन में दूसरे दिन स्टंप्स के समय 106 गेंदों में 73 रन बनाकर नाबाद रहे, इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए। 33 वर्षीय रूट का यह 65वां टेस्ट अर्धशतक था। इसी के साथ रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 50 प्लस स्कोर का शतक पूरा किया।
रूट ने अपने करियर में अब तक 35 टेस्ट शतक लगाया है। उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल, रूट टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। यह रिकॉर्ड बनाने वाले वो इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर हैं। इसी के साथ पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज द्रविड़ पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में 99 मर्तबा 50 प्लस स्कोर बनाया।
राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 63 अर्धशतक और 36 शतक जड़े थे। द्रविड़ ने अपने करियर में 164 मैच खेले जबकि रूट इस वक्त अपना 151वां टेस्ट खेल रहे हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 119 पचास प्लस स्कोर के साथ लिस्ट में टॉप पर टॉप पर हैं ।सचिन ने 200 टेस्ट में 51 शतक और 68 फिफ्टी लगाई थी। साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस (113) दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 45 सेंचुरी और 58 फिफ्टी ठोकीं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी अपने टेस्ट करियर में 113 बार 50+ स्कोर को पार किया। इस दौरान उन्होंने 41 शतक और 62 अर्धशतक लगाए थे। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि जो रूट इस लिस्ट में बाकी प्लेयर्स से आगे निकल पाते हैं या नहीं।
यह भी पढ़े:- NZ vs ENG, 2nd Test: Day 2: पहली पारी में 125 पर सिमटी न्यूजीलैंड, इंग्लैंड ने बनाई 533 रनों की बढ़त
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर
119 – सचिन तेंदुलकर (भारत)
103 – जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका)
103 – रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
100 – जो रूट (इंग्लैंड)
99 – राहुल द्रविड़ (भारत)
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

