
जसप्रीत बुमराह के लिए अभी तक यह सीरीज काफी शानदार रही है। वह जारी सीरीज में 3 बार 5 विकेट हॉल लेने के साथ सीरीज में 32 विकेट ले चुके हैं। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बतौर भारतीय गेंदबाज एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बिशन बेदी के नाम था जिन्होंने 1977/78 में 31 विकेट लिए थे।
वहीं अब बुमराह ने सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन लाबुशेन के विकेट के साथ उनके इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। बुमराह ने लाबुशेन से पहले उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया था। बुमराह इस सीरीज में भारत के लिए वन मैन आर्मी रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
32 विकेट- जसप्रीत बुमराह 2024/25 में
31 विकेट- बिशन बेदी 1977/78 में
28 विकेट- बीएस चंद्रशेखर 1977/78 में
25 विकेट- ईएएस प्रसन्ना 1967/68 में
25 विकेट- कपिल देव 1991/92 में
वहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम मात्र 185 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। रोहित शर्मा यह टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं, उन्होंने बाहर बैठने का फैसला किया है। उनकी जगह टीम की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। बुमराह ने ओवरकास्ट कंडीशन और पिच पर घास होने के बावजूद पहले बैटिंग करने का फैसला लिया।
खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया 58 के स्कोर तक चार विकेट गंवा चुका है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस वक्त स्टीव स्मिथ और डेब्यूटेंट ब्यू वेब्स्टर बैटिंग कर रहे हैं। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अभी भी 127 रन पीछे है और ऐसे में टीम चाहेगी कि जल्द से जल्द वो ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करे।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

