
Ishan Kishan And Pant (Image Credit- Instagram)
इस वक्त Ishan Kishan घरेलू टीम झारखंड से Buchi Babu टूर्नामेंट खेल रहे हैं, इस दौरान ईशान ने विकेट के पीछे से और विकेट के आगे से धाकड़ प्रदर्शन कर एक बार फिर से टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दी है। इस बीच अब ईशान की बल्लेबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख Rishabh Pant को टेंशन हो जाएगी।
अपने पुराने अवतार में लौटे Ishan Kishan
जी हां, Buchi Babu टूर्नामेंट में Ishan Kishan अपने पुराने अवतार में लौट आए हैं, जहां पहले उन्होंंने Madhya Pradesh के खिलाफ तीन शानदार कैच पकड़े। वहीं जब बल्लेबाजी की बारी आई, तो ईशान ने 86 गेंदों पर तेजी से अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 114 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया के Selectors को करारा जवाब दे डाला।
Ishan Kishan ने खौफ पैदा कर दिया Rishabh Pant के मन में
*Buchi Babu टूर्नामेंट में Ishan Kishan ने हाल ही में जड़ा था एक शानदार शतक।
*इस दौरान ईशान ने छक्का जड़कर Madhya Pradesh के खिलाफ पूरा किया था शतक।
*ईशान ने ये छक्का एक हाथ से लगाया था, ये शॉट देख फैन्स को आई ऋषभ पंत की याद।
*ईशान की टीम इंडिया में वापसी के बीच ऋषभ पंत खड़े हैं, तीनों प्रारूप खेल रहे हैं अब पंत।
पंत की याद आ जाएगी आपको Ishan Kishan का ये शॉट देख
A post shared by ISHAN KISHAN (@ishankishan32_)
एक नजर डालते हैं इस वीडियो पर भी
A post shared by Tamil Nadu Cricket Association (@tncacricket)
इस खिलाड़ी को लेकर जय शाह ने बोली दो टूक बात
दूसरी ओर BCCI के सचिव जय शाह ने हाल ही में एक बयान दिया था, जो ईशान किशन से जुड़ा हुआ था। इस दौरान जय शाह ने कहा कि- टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद रखने वाले किसी भी खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट को महत्व देना होगा, आगे उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ईशान को बोर्ड के नियमों का पालन तो करना होगा और घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के बाद ईशान Duleep Trophy भी खेलते हुए नजर आएंगे, जहां उनके कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे।
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी
“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

