Skip to main content

ताजा खबर

Irani Cup 2024: मुंबई ने रेस्ट ऑफ इंडिया को हराकर 16वीं बार जीता खिताब, पढ़ें मैच का हाल?

Mumbai vs Rest of India (Image Credit- Twitter X)

Irani Cup 2024, Mumbai vs Rest of India: ईरानी कप का 61वां सीजन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) के बीच खेला गया। बता दें कि लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया यह मैच ड्राॅ पर खत्म हुआ, लेकिन मुकाबले में मुंबई ने पहली पारी पर बढ़त के आधार पर रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ जीत हासिल की है।

तो वहीं यह मुंबई का ईरानी कप का कुल 16वां खिताब है। इससे पहले मुंबई ने 27 साल पहले 1997 में ईरानी कप के खिताब को अपने नाम किया था। इसके अलावा यह मुंबई की घरेलू क्रिकेट में 62वीं ट्राॅफी है। मुंबई ने इससे पहले 42 रणजी ट्राॅफी, 4 विजय हजारे ट्राॅफी और 1 सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के खिताब को अपने नाम किया है।

मुंबई बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया मैच का हाल

दूसरी ओर, आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो रेस्ट ऑफ इंडिया ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने पहले दो दिन बल्लेबाजी करते हुए सरफराज खान (222*) के दोहरे शतक के दम पर 537 रन बनाए।

इसके जबाव में रेस्ट ऑफ इंडिया पहली पारी में 416 रन ही बना पाई और मुंबई से पहली पारी के आधार पर 121 रनों से पिछड़ गई। रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए पहली पारी में अभिमन्यु ईश्वरन ने 191 और ध्रुव जुरेल ने 93 रनों की शानदार पारी खेली।

हालांकि, इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई खेल के 5वें दिन नाबाद रही और अंत में विरोधी टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने आपसी सहमति से मैच को ड्राॅ पर खत्म किया।

ड्राॅ के समय मुंबई ने दूसरी पारी में 78 ओवर बाद 8 विकेट के नुकसान पर 329 रन बना लिए थे। क्रीज पर इस समय तनुष कोटियान 114* और मोहित अवस्थी 51* रन बनाकर नाबाद थे। रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए दूसरी पारी में सारांश जैन ने 6 और मानव सुथार ने 2 विकेट हासिल किए।

That Winning Feeling! 👏 👏

Congratulations to the @ajinkyarahane88-led Mumbai on their #IraniCup triumph 🙌 🙌#IraniCup | @IDFCFIRSTBank

Scorecard ▶️ https://t.co/Er0EHGOZKh pic.twitter.com/1h1kAXLCHR

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 5, 2024

আরো ताजा खबर

WI vs AUS 2025: एंडरसन फिलिप के सुपर कैच से ट्रैविस हेड आउट, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 225 पर सिमटी

England vs India, 3rd Test (Image Credit- Twitter X)वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच जमैका के सबीना स्टेडियम में हो रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन एक रोमांचक नजारा देखने को...

ENG-W vs IND-W 2025: WPL ने खिलाड़ियों की प्रगति में अहम भूमिका निभाई: अमोल मजूमदार

India Women’s cricket team (image via Getty)भारतीय कोच अमोल मजूमदार ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली महिला टी-20 श्रृंखला जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय, विमेंस प्रीमियर लीग को देते हुए...

ENG vs IND 2025: लॉर्ड्स टेस्ट में उंगली की चोट के बाद शोएब बशीर की फिटनेस पर संदेह

Shoaib Bashir (image via ICC X handle)इंग्लैंड अपने ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की फिटनेस को लेकर चिंतित है, क्योंकि भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन उनके बाएं हाथ...

13 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

KL Rahul (Photo Source: Getty)1) VIDEO: बुमराह से बचने के लिए बेईमानी पर उतारू हुए अंग्रेज, शुभमन गिल ने गुस्से में आकर दी गाली इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान...