Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2026: 3 टीमें जो आगामी ऑक्शन में Wiaan Mulder पर बड़ा दांव लगा सकती हैं 

साउथ अफ्रीकी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वियान मुल्डर ने हाल में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी ली हैं। मुल्डर ने दूसरे टेस्ट में 367* रनों की नाबाद पारी खेली और फिर इसके बाद चार विकेट लिए।

अपने मौजूदा शानदार फाॅर्म और बल्ले व गेंद दोनों से मैच में अहम योगदान देने की वजह से वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में वर्ल्ड क्रिकेट में उभर रहे हैं। तो वहीं, मुल्डर के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल 2026 के आगामी ऑक्शन में एक बड़ी रकम मिलने की संभावना है।

तो आइए, इस खबर उन 3 आईपीएल टीमों के बारे में जानते हैं, जो उनपर बड़ा दांव लगा सकती हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में मुल्डर को सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रायडन कार्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जोड़ा था।

1. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

Sunrisers-Hyderabad

चूंकि वियान मुल्डर पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे, और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कुछ मैच में खेलने का मौका भी दिया था। इससे संभावना है कि हैदराबाद आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में उनपर बड़ा दांव लगा सकती है। या फिर इस बात की भी संभावना है कि वह मुल्डर को रिटेन भी कर ले। हालांकि, अगर वे खिलाड़ी को रिटेन नहीं करते हैं, तो मिनी ऑक्शन में हैदराबाद उनपर बोली जरूर लगाएगी।

2. राजस्थान राॅयल्स (RR)

Rajasthan-Royals

आईपीएल 2025 एक बार की चैंपियन राजस्थान राॅयल्स के लिए एक भुलाने वाले साल रहा था। टीम ने गत सीजन को 9वें पायदान पर खत्म किया। हालांकि, टीम में यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और संजू सैमसन जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद थे, लेकिन टीम को मध्यक्रम में एक ऑलराउंडर की कमी खली, जो टीम में जेसन होल्डर के बाद से खाली है। ऐसे में राजस्थान राॅयल्स वियान मुल्डर के लिए आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में बोली लगी सकती है, जो उन्हें बल्ले और गेंद से अहम योगदान दे सकते हैं।

3. पंजाब किंग्स (PBKS)

Punjab-Kings

पंजाब किंग्स तीसरी टीम होगी, जो वियान मुल्डर पर बड़ा दांव लगा सकती है। आईपीएल का गत सीजन टीम के लिए श्रेयस अय्यर की अगुवाई में काफी शानदार रहा था। हालांकि, टीम को फाइनल में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम में पहले से मार्कस स्टोइनिस और मार्को यान्सेन के रूप में दो गेंदबाजी ऑलराउंडर मौजूद हैं। अगर टीम के साथ वियान मुल्डर जुड़ते हैं, तो टीम आईपीएल 2026 में और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

আরো ताजा खबर

IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार

Shane Watson (Image Credit- Twitter/X) इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी एक ऐसा मंच है जहाँ खिलाड़ियों पर लगने वाली भारी बोलियाँ अक्सर सुर्खियाँ बटोरती हैं। लेकिन इस लीग की वास्तविक रणनीतिक...

SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर

SMAT 2024-25 (Image credit Twitter – X) Syed Mushtaq Ali Trophy (SMAT) 2024-25 के राउंड 6 में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस...

WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची

Ellyse Perry (Image credit Twitter – X) महिला बिग बैश लीग (WBBL) के रोमांचक मैच में एलिस पैरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों पर 111 रन बनाए और...

IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’

Shreyas Iyer (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी...