

आईपीएल 2026 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा। यह ऑक्शन का सबसे चर्चित सौदों में से एक रहा।
हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी बोली लगने के बावजूद ग्रीन को आईपीएल 2026 सीजन के लिए सिर्फ 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे। अब सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्यों?
असल में इसके पीछे आईपीएल का एक खास नियम है, जिसे मैक्सिमम फीस रूल कहा जाता है। इस नियम के अनुसार, मिनी-ऑक्शन में बिकने वाले किसी भी विदेशी खिलाड़ी को मिलने वाली अधिकतम रकम दो चीजों में से जो कम हो, वही होती है।
पहली, सबसे ऊंचा रिटेंशन स्लैब, जो इस सीजन के लिए 18 करोड़ रुपये है। दूसरी, पिछले मेगा-ऑक्शन में लगी सबसे बड़ी बोली। आईपीएल 2025 मेगा-ऑक्शन में यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के 27 करोड़ रुपये का था। इन दोनों में से कम राशि 18 करोड़ रुपये है, इसलिए कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ में बिकने के बावजूद केवल 18 करोड़ ही दिए जाएंगे। बाकी बीसीसीआई के प्लेयर वैलफेयर फंड में जाएंगे।
भारी बोली के बावजूद नियमों के चलते ग्रीन की फीस 18 करोड़ तक सीमित
कैमरून ग्रीन को आईपीएल 2026 ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर रखा गया था। बोली की शुरुआत 2.80 करोड़ से हुई और फिर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कड़ी टक्कर देखने को मिली। आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मारते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
गौरतलब है कि कैमरून ग्रीन पीठ की चोट से उबर रहे थे, जिस वजह से वह आईपीएल 2025 में नहीं खेल पाए थे। इसके बावजूद केकेआर ने उन पर भरोसा जताया। दरअसल, आंद्रे रसेल के आईपीएल से संन्यास लेने के बाद केकेआर को एक ऐसे ही तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर की जरूरत थी, और ग्रीन इस भूमिका में फिट बैठते हैं।
कैमरून ग्रीन इससे पहले आईपीएल में दो टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2023 में मुंबई इंडियंस और 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे। अब तक अपने आईपीएल करियर में ग्रीन ने 29 मैचों में 707 रन बनाए हैं और 16 विकेट लिए हैं, व उनकी इकॉनमी रेट 9.07 रही।
इस तरह भले ही ऑक्शन में उनकी कीमत 25.20 करोड़ रही हो, लेकिन आईपीएल नियमों के चलते कैमरून ग्रीन को आईपीएल 2026 में 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे।
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

