Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और जहीर खान का साथ खत्म

(Image Credit - Twitter X) Zaheer Khan
(Image Credit – Twitter X) Zaheer Khan

आईपीएल 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने मेंटर जहीर खान से अलग होने का बड़ा फैसला किया है। गुरुवार को टीम ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की। जहीर ने अगस्त 2024 में फ्रेंचाइजी को जॉइन किया था, जब गौतम गंभीर ने एलएसजी छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स का रुख किया था। उस समय टीम मैनेजमेंट को उम्मीद थी कि जहीर अपने अनुभव और क्रिकेट की समझ से एलएसजी को नई दिशा देंगे।

पिछले सीजन का प्रदर्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल में शुरुआत शानदार की थी। टीम ने अपने पहले दो सीजन (2022 और 2023) में लगातार प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लेकिन पिछले दो साल से टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।

आईपीएल 2025 में नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम ने 14 में से केवल 6 मैच जीते और अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही। सीजन की शुरुआत में टीम ने पहले आठ मैचों में पाँच जीत दर्ज की, लेकिन आखिरी चरण में उनका खेल बिगड़ गया और छह मैचों में सिर्फ एक ही जीत मिली।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहीर खान और टीम मैनेजमेंट के बीच रणनीति को लेकर असहमति रही। जहीर की सोच और योजनाएँ हेड कोच जस्टिन लैंगर और फ्रेंचाइजी मालिक संजीव गोयनका की रणनीति से मेल नहीं खा रही थीं। हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत के साथ उनका अच्छा तालमेल था, लेकिन जहीर मैनेजमेंट के काम करने के तरीके से नाखुश बताए गए।

जहीर का योगदान और बदलाव

जहीर खान ने टीम की बल्लेबाजी रणनीति में अहम बदलाव किए। उन्होंने मिचेल मार्श और ऐडेन मार्कराम को ओपनिंग में भेजने का सुझाव दिया, ताकि कप्तान ऋषभ पंत को मध्यक्रम में खुलकर खेलने का मौका मिले और निकोलस पूरन पर दबाव कम हो। इस बदलाव का असर भी दिखा। मिचेल मार्श आईपीएल 2025 में पाँचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने और निकोलस पूरन ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

इसके अलावा, जहीर ने खिलाड़ियों की स्काउटिंग, ट्रेनिंग और रणनीतिक तैयारी पर भी ध्यान दिया। उनका मकसद टीम को लंबी अवधि में मजबूती देना था। लेकिन टीम का कुल प्रदर्शन खासकर घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम पर बेहद कमजोर रहा, जहाँ एलएसजी आठ में से केवल दो ही मैच जीत सकी।

আরো ताजा खबर

‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया

Yuvraj Singh (image via X) पूर्व वर्ल्ड कप विजेता युवराज सिंह ने हाल ही में उस खेल से अपने रिटायरमेंट के पीछे की असली वजह बताई है, जिसे उन्होंने पूरी...

IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

IND vs NZ (Image Credit- Twitter X) विशाखापत्तन में खेले जा रहे चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य रखा है।...

PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

Jason Gillespie (image via getty) पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट हेड कोच जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान सुपर लीग की दो नई फ्रेंचाइजी में से एक, हैदराबाद का कोच नियुक्त किया गया...

विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर

Rohit Sharma and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) विराट कोहली और रोहित शर्मा की घरेलू क्रिकेट में वापसी से फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है, जिससे बीसीसीआई...