
Nikhil Chaudhary (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में अब कुछ ही दिन शेष हैं। इस बार यह ऑक्शन अबुधाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित किया जाएगा। इस बीच, आईपीएल के 19वें सीजन के लिए ऑक्शन के लिए कुल 350 खिलाड़ी शार्ट लिस्ट हुए हैं।
इन शार्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों में एक नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। और यह नाम है भारतीय मूल के व ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले निखिल चौधरी का। आईपीएल के आगामी ऑक्शन के लिए उन्होंने भारतीय अनकैप ऑलराउंडर के तौर पर अपना नाम रजिस्टर कराया है। लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। मिनी ऑक्शन के लिए चौधरी ने अपना बेस प्राइस 40 लाख रुपए रखा है।
इस बीच, डेली पोस्ट पंजाबी को दिए एक इंटरव्यू में निखिल चौधरी ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के लिए खेलने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि यह फ्रेंचाइजी हमेशा से उनके दिल के करीब रही है। उन्होंने बताया कि आईपीएल 2025 में उपविजेता रही पीबीकेएस द्वारा फाइनल में पहुंचने के 11 साल के लंबे इंतजार को खत्म करने वाली टीम पीबीकेएस द्वारा चुने जाने को लेकर वे आशावादी हैं।
देखें निखिल चौधरी की यह वायरल वीडियो
Australian Cricketer Nikhil Chaudhary wants to play for Punjab Kings in IPL.🚨
— JATT TORONTO ALA (@GoraJatt_) December 10, 2025
गौरतलब है कि निखिल चौधरी ने 2017 में पंजाब के लिए लिस्ट ए और टी20 में डेब्यू किया था। 2020 में ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलने के लिए जाने के बाद से, वह घरेलू प्रतियोगिताओं में सक्रिय रहे हैं और यहां तक कि होबार्ट हरिकेंस का प्रतिनिधित्व करते हुए बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी खेले हैं।
साथ ही वह उन्मुक्त चंद के बाद बीबीएल में खेलने वाले दूसरे भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। विदेशी लीगों में खेलने की उनकी योग्यता बीसीसीआई के उस नियम के कारण है जो सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में भाग लेने से रोकता है, जब तक कि वे भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास न ले लें। देखने लायक बात होगी कि आईपीएल मिनी ऑक्शन में निखिल को कोई खरीददार मिलता है या नहीं?
IND vs SA 2025, 2nd T20I: भारत को मिला 214 रन का टारगेट, क्विंटन डी कॉक ने बनाए 90 रन
IPL 2026 Auction: 3 टीमें जो मुस्ताफिजुर रहमान पर लगा सकती हैं बड़ी बोली
T20 वर्ल्ड कप 2026 टिकट हुए उपलब्ध: मात्र इतने रुपये में दर्शक ले सकेंगे मैचों का आनंद
चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL मैचों पर अंतिम फैसला आज, सुरक्षा चिंताओं के बीच कर्नाटक कैबिनेट लेगी बड़ा फैसला

