
Guwahati Stadium. (Photo Source: Twitter)
आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन एक एक मैच खेल चुकी हैं और वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो इस सीजन उनकी पहली जीत होगी। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि, इस मैच के दौरान गुवाहाटी की पिच और वहां के मौसम का मिजाज कैसा रहेगा।
राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर के बीच रोमांचक मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर बैटर्स को जमकर रन बनाते हुए देखा जाता है और बॉलर्स को भी इस पिच पर मदद मिलती है। इस मैदान पर खेले गए पिछले सीजन के एक मैच में राजस्थान रॉयल्स का पंजाब किंग्स से सामना हुआ था, जिसमें 144 रन का टारगेट दिया गया था। गेंदबाजों को इस पिच पर काफी मदद मिली थी। ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेना चाहेंगी।
RR vs KKR Pitch Report: कैसा खेलेगी गुवाहाटी की पिच?
गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में कुल आईपीएल के 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें 1 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली, जबकि 2 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीती। आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर इस पिच पर 180 रन है।
मैच खेले गए- 4
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 1
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 2
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 0
टॉस हारकर जीते गए मैच- 3
हाईएस्ट स्कोर- 199
लोएस्ट स्कोर- 142
पहली पारी का औसतन स्कोर- 180
RR vs KKR Pitch Report: कैसा रहेगा गुवाहाटी का मौसम?
वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, बारसापारा में 26 मार्च को तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा और ह्यूमिडिटी का स्तर 92% के आसपास रहेगी। इस कारण गर्मी का अहसास ज्यादा ही होगा। बारिश होने की संभावना नहीं के बराबर है। शाम को छिटपुट आंधी चलने की आशंका है, जिससे मैच पर असर पड़ने की संभावना है।