

आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु में खेला जाना है। दोनों ही टीमों को इस मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक आईपीएल 2025 में 8 मैच में पांच में जीत दर्ज की है और 10 अंक के साथ वह अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है।
राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो 8 मैच में उन्होंने सिर्फ दो में जीत दर्ज की है और चार अंक के साथ वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। आगामी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच धमाकेदार टक्कर देखने को मिलेगी।
1- विराट कोहली बनाम जोफ्रा आर्चर

आईपीएल में विराट कोहली का प्रदर्शन हर सीजन में काफी अच्छा रहा है। 2025 संस्करण में भी उन्होंने अभी तक बेहतरीन बल्लेबाजी की है और विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर ने इस सीजन की शुरुआत काफी खराब तरीके से की थी लेकिन अब उन्होंने पिछले कुछ मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है।
विराट कोहली ने आईपीएल में जोफ्रा आर्चर के खिलाफ 32 गेंद पर 106.25 के स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए हैं। आगामी मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच धुआंधार टक्कर देखने को मिलेगी।
2- रियान पराग बनाम भुवनेश्वर कुमार

दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन अभी तक इस सीजन में काफी साधारण रहा है। रियान पराग को कुछ मैच में शुरुआत तो मिली है लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। हालांकि आगामी मैच में उन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।
रियान पराग का सामना आरसीबी के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से जरूर होगा। भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ रियान पराग ने आईपीएल में 17 गेंद पर 211.76 के स्ट्राइक रेट से 36 रन बनाए हैं। यह टक्कर भी काफी रोमांचक होगी।
3- यशस्वी जायसवाल बनाम जोश हेजलवुड

यशस्वी जायसवाल इस समय टॉप फॉर्म में है और उन्हें आगामी मैच में भी धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। आरसीबी के खिलाफ अगर राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतना है तो यशस्वी को एक बार फिर से तूफानी पारी खेली होगी।
हालांकि आरसीबी के खिलाफ मैच में उनका सामना घातक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड से जरूर होगा। जोश हेजलवुड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल के आंकड़े आईपीएल में बेहतरीन रहे हैं। उन्होंने 21 गेंद पर 261.90 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं और सिर्फ दो ही बार वह आउट हुए हैं।