

जारी आईपीएल 2025 सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। तो वहीं, अब जारी सीजन में साल 2016 सीजन की फाइनलिस्ट राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना आज 9 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
अगर आरसीबी इस मैच में जीत हासिल कर लेती है, तो वह जारी सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने वाले पहले टीम बन सकती है। फिलहाल, आरसीबी के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम ने खेले गए 11 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है, तो 3 मैचों में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है।
टीम के इस वक्त 16 अंक हैं, और वह जारी सीजन की अंकतालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है। टीम के पास इस सीजन को टाॅप-2 फिनिश करने का शानदार मौका है। तो वहीं, इस बीच आरसीबी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम का बड़ा बयान सामने आया है।
आरसीबी को लेकर सबा करीम ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि आरसीबी के एलएसजी के खिलाफ मैच से पहले जियोस्टार के साथ एक चर्चा करते हुए सबा करीम ने कहा- आरसीबी इस मुकाबले को जीतने की मजबूत स्थिति में है। इस समय एलएसजी की स्थिति खराब दिख रही है, उनके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और गेंदबाजी इकाई भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। यहां तक कि उनके कप्तान ऋषभ पंत भी संघर्ष कर रहे हैं।
करीम ने आगे कहा- आरसीबी टाॅप-2 में जगह बनाने का लक्ष्य रख सकती है। विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं, रजत पाटीदार एक होनहार कप्तान हैं, और जितेश शर्मा, टिम डेविड- सभी अच्छा योगदान दे रहे हैं। जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या की स्पिन और दाएं हाथ के लेग स्पिनर सुयश शर्मा के साथ उनका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत दिखता है, सभी अच्छी फॉर्म में हैं।
जब आप प्लेऑफ और टाॅप-2 में जगह पक्का करना चाहते हैं, तो एलएसजी जैसी संघर्षरत टीम का सामना करना आपको हावी होने का मौका देता है। आरसीबी को खुद को उसी तरह से पेश करना चाहिए, जैसा पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ किया था।