Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: PBKS vs RR मैच के दौरान कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानें मौसम का हाल

LSG vs PBKS (Photo Source: IPL)
LSG vs PBKS Photo Source IPL

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है। उसने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं और अब वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। यह मैच 5 अप्रैल को घरेलू मैदान मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

पंजाब की टीम इस समय अंकतालिका में शीर्ष पर है, जबकि राजस्थान रॉयल्स नीचे से दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों ने अपने सबसे हालिया मैच में जीत दर्ज की है। जहां एक तरह पंजाब ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से मात दी।

पंजाब के लिए लखनऊ के खिलाफ प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। वहीं राजस्थान के लिए बल्लेबाजी में नितीश राणा ने तो गेंदबाजी में वानिंग हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन किया। राणा ने 26 गेंदों में 81 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। जबकि हसरंगा ने चार ओवर में 35 रन देकर चार विकेट चटकाए।

मौसम का हाल

मैच के दिन मुल्लांपुर में बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है। इसलिए, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स मैच में बारिश की वजह से बाधा पड़ने की संभावना नहीं है। वहीं मैच के दौरान तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

पिच रिपोर्ट

महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पिछले साल पहली बार आईपीएल मैच खेले गए थे। अब तक यहां पांच मैच खेले जा चुके हैं। अगर अब तक के मैचों को ध्यान में रखते हुए कहा जाय तो बल्लेबाजों को इस मैदान की परिस्थितियों का फायदा मिलेगा। पहले पांच मैचों के बाद इस मैदान पर औसत स्कोर 170 रन के करीब है। इसलिए, आगामी पंजाब बनाम राजस्थान मैच भी एक हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है।

আরো ताजा खबर

IPL 2025, CSK vs RR: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

RR vs CSK (Photo Source: Getty Images) आईपीएल 2025 के 62वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होने वाला है। सुरक्षा कारणों से यह मैच...

IPL 2025: RCB ने Lungi Ngidi की जगह जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

Lungi Ngidi & Blessing Muzarabani (Photo Source: X) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। टीम का लक्ष्य अब लीग स्टेज के बचे आखिरी...

CSK vs RR Head to Head: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

CSK vs RR (Photo Source: BCCI) आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का आमना-सामना होगा। यह मैच 20 मई को शाम 7ः30...

एशिया कप 2025 नहीं खेलेगा भारत..! BCCI के फैसले ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

India vs Pakistan at Asia Cup (Photo Source: Getty Images) भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर अब हालात सामान्य होने के बाद आईपीएल के 18वें सीजन को 17 मई से...