
PBKS vs CSK (Image Credit- Twitter X)
आईपीएल 2025 का 22वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 8 अप्रैल को खेला जाना है। यह मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स के विजयी अभियान पर रोक लग गया है और उसे उसके पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला मैच जीतने के बाद लगातार तीन मैच गंवाए हैं।
इसी स्टेडियम में खेले गए पिछले मैच में PBKS को RR के हाथों 50 रनों से शिकस्त मिली थी। यशस्वी जायसवाल के शानदार अर्धशतक और फिर संजू सैमसन और रियान पराग की धमाकेदार पारियों की बदौलत राजस्थान ने 205/4 का स्कोर बनाया। इसके बाद तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की।
उन्होंने पहले ओवर में दो विकेट चटकाए और स्कोरबोर्ड के दबाव में PBKS का टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया, लेकिन नेहल वढेरा ने उम्मीदों को जिंदा रखा। उन्होंने 62 रनों की पारी खेली। हालांकि, अंत में पंजाब 155 रन पर सीमित रह गई।
दूसरी तरफ, CSK ने अपना आखिरी मैच घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गंवाया। चेपक की धीमी पिच पर केएल राहुल ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया और अर्धशतक बनाया, जिसकी मदद से DC की टीम प्रतिस्पर्धी स्कोर 183/6 तक पहुंची। इसके बाद DC के गेंदबाजों ने सीएसके के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। पहले दस ओवरों में आधी टीम पवेलियन लौट गई। अंत में विजय शंकर और एमएस धोनी ने टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया, लेकिन अंत में टीम हार गई।
महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में आईपीएल रिकॉर्ड और आंकड़े
इस स्टेडियम में पिछले मैच में पहली पारी में 200 से ज़्यादा रन बने थे। ऐसे में इतने कम समय में पिच में बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं हो सकता।
मैच खेले गए | 6 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत | 3 |
चेज करते हुए जीत | 3 |
नो रिजल्ट | 00 |
टाई | 00 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 174 |
हाईएस्ट टीम टोटल | 205 |
सफलतापूर्वक हाईएस्ट चेज टोटल | 175 |