आईपीएल 2025 का शानदार मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 17 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि चार मैच टीम हार चुकी है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इतनी ही मैच में दो में जीत दर्ज की है जबकि चार मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2025 की अंक तालिका में जहां एक तरफ मुंबई इंडियंस सातवें पायदान पर है वही सनराइजर्स हैदराबाद 9वें स्थान पर है। प्लेऑफ में अगर दोनों टीमों को जगह बनानी है तो उन्हें यहां से लगातार जीत दर्ज करनी होगी। आगामी मैच में भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। आज हम आपको दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच की टक्कर के बारे में बताते हैं।
1- अभिषेक शर्मा बनाम जसप्रीत बुमराह
Jasprit Bumrah (Pic Source-X)
अभिषेक शर्मा ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए मैच विनिंग शतक बनाया था। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने पंजाब किंग्स के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई थी और 246 रन के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद में आसानी से हासिल कर लिया था।
मुंबई इंडियंस टीम की बात की जाए तो उनके लिए अच्छी खबर यह है कि अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो चुकी है और आगामी मैच में उन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है। जसप्रीत बुमराह और अभिषेक शर्मा के बीच मजेदार टक्कर देखने को मिलेगी। अभी तक आईपीएल में अभिषेक शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 17 गेंद पर पांच के औसत से सिर्फ 10 रन बनाए हैं जबकि दो बार वह अपना विकेट खो चुके हैं।
2- हार्दिक पांड्या बनाम मोहम्मद शमी
Hardik Pandya (Photo Source: IPL/BCCI
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी से अभी तक आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन नहीं किया है। गेंदबाजी में तो उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है लेकिन बल्लेबाजी में वह शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनका सामना मोहम्मद शमी से होगा जो खुद इस समय निराशाजनक फॉर्म से गुजर रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अभी तक 25 गेंद का आमना-सामना हुआ है जिसमें हार्दिक पांड्या ने 15 के औसत और 180 के स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए हैं जबकि मोहम्मद शमी ने उन्हें तीन बार आउट किया है।
3- ट्रेविस हेड बनाम ट्रेंट बोल्ट
Travis Head (Photo Source: BCCI/IPL)
इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी। सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ने अभी तक इस सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी की है और पावरप्ले में उन्होंने आक्रमक क्रिकेट खेला है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उन्हें ऐसा ही प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ हेड ने 17 गेंद पर 117.64 के स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाए हैं। ट्रेंट बोल्ट भले ही अभी तक आईपीएल 2025 में शुरुआती ओवरों में ज्यादा विकेट ना ले पाए हो लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्हें घातक गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।