Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: MI vs SRH मैच के दौरान कैसा रहेगा वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

IPL 2025: MI vs SRH मैच के दौरान कैसा रहेगा वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

Wankhede Stadium (Photo Source: Twitter)

IPL 2025 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 में उन्होंने जीत दर्ज की है और वो 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर हैं।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उन्होंने भी 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें भी दो में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में नौंवें नंबर पर हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जाने इस मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि MI vs SRH मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

MI vs SRH वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाना है और यह पिचें बैटिंग फ्रेंडली होती है। वानखेड़े की छोटी बाउंड्री की वजह से मैच हाईस्कोरिंग होने की संभावना और बढ़ जाती है। ऐसे में आज फैंस उम्मीद करेंगे कि दोनों टीमें बड़ा स्कोर बनाए और मुकाबला कड़ा हो। हालांकि वानखेड़े में मुख्य सवाल यह है कि क्या ओस कोई भूमिका निभाएगी। अगर मैदान पर ओस पड़ती है तो दोनों टीमों की नजरें टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने पर होगी, क्योंकि इस मैदान पर टारगेट चेज करना आसान होता है।

वानखेड़े स्टेडियम IPL रिकॉर्ड और आंकड़े

मैच- 118

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 55

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 63

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 61

टॉस हारकर जीते गए मैच- 57

हाईएस्ट स्कोर- 235/1

लोएस्ट स्कोर- 67

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 214/4

औसत रन प्रति विकेट- 27.21

औसत रन प्रति ओवर- 8.55

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 169.69

MI vs SRH: मुंबई का वेदर रिपोर्ट

मुंबई में फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। 17 अप्रैल को मुंबई में बारिस की संभावना नहीं है। दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक होने वाला है। मुकाबला शुरू होने के दौरान इसमें कमी देखने को मिलेगी, जिससे प्लेयर्स को तेज गर्मी और उमस से राहत जरूर मिलेगी। शाम को यहां पर ओस पड़ने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

আরো ताजा खबर

‘यह ऊपर वाले की योजना है कि हमें एक और मैच खेलने को मिल रहा है’ प्लेऑफ से पहले अरशद खान ने दिया बड़ा बयान

Arshad Khan (Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस ने अपनी जगह पक्की कर ली है। गुजरात टाइटंस टीम को अब आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई...

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का किया ऐलान, इन धाकड़ खिलाड़ियों को मिला मौका

ENG (Image Credit- Twitter/X)इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले की अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। बता दें कि, इंग्लैंड...

IPL 2025, Qualifier-1: PBKS vs RCB मैच के दौरान कैसा रहेगा मुल्लांपुर की पिच और मौसम का हाल?

Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur, Chandigarh (Photo Source: IPL/BCCI)आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। यह मैच 29...

28 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL जगत से

IPL (Image Credit- Twitter X)1. PBKS के खिलाफ क्वालीफायर-1 में RCB को लिविंगस्टोन की जगह नुवान तुषारा को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए: संजय बांगर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ...