Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: MI बनाम CSK मैच के टाॅप 3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर

IPL 2025 MI बनाम CSK मैच के टाॅप 3 मोमेंट्स पर डालिए एक नजर

IPL 2025, MI vs CSK (Image Credit- Twitter X)

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जारी आईपीएल 2025 का 38वां मैच आज 20 अप्रैल, रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में एमआई ने एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से जीत हासिल की है।

मुकाबले के बारे में आपको जानकारी दें, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का स्कोर मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए रखा। इसके बाद इस टारगेट को मुंबई ने रोहित शर्मा (76*) और सूर्यकुमार यादव (68*) की कमाल की पारी के चलते 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। खैर, आइए जानते हैं इस मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स पर एक नजर:

1. आयुष मातरे का डेब्यू

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट ने राहुल त्रिपाठी की जगह 17 साल के आयुष मातरे को खेलने का मौका दिया। इसके साथ वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। मैच में उन्होंने 15 गेंदों में चार चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रनों की शानदार पारी खेली। मातरे का डेब्यू मैच का पहला बड़ा मोमेंट रहा।

2. बुमराह ने झटका एमएस धोनी का विकेट

मुकाबले में एमआई के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सीएसके के कप्तान और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को एक बेहतरीन गेंद पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। बता दें कि सीएसके की पारी का 19वां ओवर जसप्रीत बुमराह करने आए, और इस ओवर की फेंकी गई चौथी लो फुलटाॅस गेंद पर धोनी स्क्वायर लेग की ओर शाॅट खेलते हैं, और गेंद हवा में चली जाती है।

तो वहीं, इस गेंद पर आगे की ओर डाइव लगाते हुए तिलक वर्मा बेहतरीन तरीके से कैच को पूरा करते हैं। धोनी मैच में 6 गेंद में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह का यह विकेट मैच का दूसरा बड़ा मोमेंट रहा, क्योंकि धोनी के आउट होने से मैच में कम से कम 20 रनों का अंतर पैदा हो गया।

3. रोहित-सूर्या की मैच विनिंग साझेदारी

मैच में चेन्नई ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा। तो वहीं, जब एमआई इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसे पहला झटका 63 रनों के टीम स्कोर पर लगा।

रियान रिकेल्टन 24 रन बनाकर रवींद्र जडेजा के खिलाफ आउट हो गए। लेकिन इसके सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (76*) ने सूर्यकुमार यादव (68*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की। मैच में रोहित-सूर्या की 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी, तीसरा बड़ा मोमेंट रही।

আরো ताजा खबर

VIDEO: IPL में पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा, छाता लेकर POTM अवॉर्ड लेने पहुंचे SKY

Suryakumar Yadav arrives with umbrella (Source: X)दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे। उन्हें शानदार पारी के लिए POTM अवॉर्ड दिया गया। वह अपना...

मुकेश कुमार पर BCCI ने की कड़ी कार्रवाई, जुर्माना सहित दिया एक डिमेरिट पॉइंट

Mukesh Kumar (Pic Source-X)आईपीएल 2025 में शानदार शुरुआत के बाद ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। लेकिन बाद में उनकी टीम जीत की...

UAE ने किया बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश को टी-20 सीरीज में हराकर रचा इतिहास

UAE vs BAN (Photo Source: X) संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई ने बुधवार, 21 मई की रात बांग्लादेश को तीसरे T20I में हराकर इतिहास कर दिया है। शारजाह में खेले...

22 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से

MI vs DC (Image Credit- Twitter X) 1) दिल्ली को हराकर शान से प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस, MI ने 59 रन से जीता मैच आईपीएल 2025 का 63वां मैच...