
LSG vs RCB (Photo Source: Getty Images)
आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शुक्रवार 9 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रजत पाटीदार के नेतृत्व में आरसीबी ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है और इस वक्त अंक तालिका में मजबूत स्थिति में है।
बेंगलुरु ने अब तक सीजन में 11 मुकाबले खेले है. जिसमें 8 जीत और 3 हार के साथ वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उसके अभी तीन मुकाबले बाकी है और प्लेऑफ में क्वालीफाई के लिए उसे सिर्फ एक जीत की जरूरत है।
दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन इस साल काफी निराशाजनक रहा है। अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में 5 जीत और 6 हार के साथ वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। उसके तीन मुकाबले में बाकी है और अगर वह अपने सभी मैच जीत भी जाती है तो उसके प्लेऑफ में जाने की संभावना नहीं है।
इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ के आईपीएल रिकॉर्ड और आंकड़े
मैच खेले गए | 19 |
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत | 8 |
चेज करते हुए जीत | 10 |
नो रिजल्ट | 01 |
मैच टाई | 00 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 168 |
हाईएस्ट टीम टोटल | 235 |
सफलतापूर्वक हाईएस्ट चेज टोटल | 197 |
खिलाड़ियों का आमना-सामना
ऋषभ पंत बनाम भुवनेश्वर कुमार
लखनऊ के कप्तान इस टूर्नामेंट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन भुवनेश्वर का सामना करने का मौका उन्हें पसंद आएगा, खासकर डेथ ओवरों में। आईपीएल में पंत भुवनेश्वर के खिलाफ सिर्फ एक बार आउट हुए हैं और उन्होंने 41 गेंदों में 229.26 के स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाए हैं।
विराट कोहली बनाम शार्दुल ठाकुर
दूसरी ओर, कोहली आईपीएल 2025 में बहुत अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने अपनी पिछली चार पारियों में अर्धशतक बनाया है। अब कोहली का सामना शार्दुल ठाकुर से होगा। उन्होंने ठाकुर के खिलाफ 163.64 के स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों में 72 रन बनाए हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं।