Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: LSG को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल, ऋषभ पंत की बढ़ी टेंशन

IPL 2025: LSG को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज हुआ चोटिल, ऋषभ पंत की बढ़ी टेंशन

Mayank Yadav (Photo Source: IPL Official Website)

आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव टूर्नामेंट के पहले चरण से बाहर रह सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, मयंक अबतक चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने के बाद उन्हें पीठ में चोट लग गई थी।

मयंक यादव फिलहाल बंगलुरू में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे थे और उन्होंने हाल ही में गेंदबाजी शुरू की थी। मयंक कब तक वापसी करेंगे इसको लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो अगर वह फिटनेस के दिशानिर्देश को पूरा करने में सफल रहे तो आईपीएल 2025 के दूसरे चरण में लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

IPL 2023 में मयंक यादव ने बटोरी थी सुर्खियां

गौरतलब है कि मयंक ने पिछले आईपीएल सीजन में 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सुर्खियां बटोरी थी। मयंक 2023 सीजन में चोट के कारण बाहर रहे थे, लेकिन उन्होंने पिछले सीजन पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू मैच में ही तीन विकेट झटके थे। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ अगले मैच में भी उन्होंने तीन विकेट लिए जिससे लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

हालांकि, उनका अभियान सिर्फ चार मैचों तक ही चला क्योंकि उसके बाद वो साइड स्ट्रेन के कारण वह आगे नहीं खेल सके। पिछले सीजन ज्यादातर समय बाहर रहने के बावजूद लखनऊ फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया और मेगा ऑक्शन से पहले मयंक को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया। ऐसे में अगर वो आधी सीजन के लिए भी बाहर होते हैं तो वो उनकी टीम के लिए बड़ा नुकसान होगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजसेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। टीम इस बार नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुआई में खेलेगी।

আরো ताजा खबर

IPL 2025, CSK vs RR: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

RR vs CSK (Photo Source: Getty Images) आईपीएल 2025 के 62वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होने वाला है। सुरक्षा कारणों से यह मैच...

IPL 2025: RCB ने Lungi Ngidi की जगह जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

Lungi Ngidi & Blessing Muzarabani (Photo Source: X) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। टीम का लक्ष्य अब लीग स्टेज के बचे आखिरी...

CSK vs RR Head to Head: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

CSK vs RR (Photo Source: BCCI) आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का आमना-सामना होगा। यह मैच 20 मई को शाम 7ः30...

एशिया कप 2025 नहीं खेलेगा भारत..! BCCI के फैसले ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

India vs Pakistan at Asia Cup (Photo Source: Getty Images) भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर अब हालात सामान्य होने के बाद आईपीएल के 18वें सीजन को 17 मई से...