Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025, KKR SWOT Analysis: क्या है कोलकाता नाइट राइडर्स की ताकत और कमजोरी?

IPL 2025, KKR SWOT Analysis: क्या है कोलकाता नाइट राइडर्स की ताकत और कमजोरी?

KKR (Photo Source: IPL/BCCI)

IPL 2025, KKR SWOT Analysis: आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को ईडन गार्डन में खेला जाएगा। पिछले सीजन कोलकाता ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था। आगामी सीजन के लिए टीम पूरी तरह से बदल गई है। अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान नियुक्त किए गए हैं। जबकि वेंकटेश अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है।

फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, और सुनील नारायण जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया था। वहीं, ऑक्शन में क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया जैसे खिलाड़ियों को खरीदा। आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ताकत और कमजोरी क्या रहने वाली है। आइए आपको बताते हैं-

कोलकाता नाइट राइडर्स का SWOT Analysis:

ताकत (Strength)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रोवमन पॉवेल, मनीष पांडे और रहमानुल्लाह गुरबाज को शामिल करके अपनी टीम का बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूत करने का काम किया है। बल्लेबाजी लाइनअप में इन खिलाड़ियों के अलावा टीम के पास रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और सुनील नारायण भी हैं, जबकि रमनदीप सिंह को भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

कमजोरी (Weakness)

कोलकाता नाइट राइडर्स की स्पिन गेंदबाजी अटैक तो काफी धारदार दिख रही है, लेकिन तेज गेंदबाजी लाइनअप काफी कमजोर नजर आ रहा है। केकेआर के पास तेज गेंदबाजी विकल्प में हर्षित राणा, चेतन साकरिया, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन और एनरिक नॉर्खिया हैं। हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने पिछले कुछ समय में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उमरान मलिके के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जुड़े चेतन साकरिया पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में एक्टिव रूप से खेलते दिखाई नहीं दिए हैं। वहीं, स्पेंसर जॉनसन और नॉर्खिया में से किसी एक को प्लेइंग XI में जगह मिलेगी। आंद्रे रसेल भी तेज गेंदबाजी विकल्प में शामिल हैं।

अवसर (Opportunity)

कोलकाता के पास ऐसे कई धाकड़ खिलाड़ी हैं, जो पिछले कुछ समय से अपने बेहतरीन फॉर्म में नजर नहीं आए हैं, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में उन्हें अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है। यही नहीं रहाणे, मनीष पांडे, नवनीत सिसोदिया, मयंक मारकंडे, अनुकूल रॉय और अंगकृष रघुवंशी को भी आगामी सीजन में अपनी छाप छोड़नी होगी।

खतरा (Threats)

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खतरा उनकी तेज गेंदबाजी लाइनअप और टॉप ऑर्डर है। टॉप ऑर्डर में क्विंटन डी कॉक और गुरबाज को खेलते हुए देखा जाएगा। वहीं, सुनील नारायण को भी ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है, जिन्होंने पिछले सीजन में केकेआर की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

हालांकि, अगर इन तीन खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में शामिल किया जाता है तो फ्रेंचाइजी के पास मोईन अली, आंद्रे रसेल, स्पेंसर जॉनसन और रोवमन पॉवेल के रूप में बचे हुए एक विदेशी खिलाड़ी को प्लेइंग XI। में शामिल करना होगा। रसेल और सुनील नारायण कोलकाता नाइट राइडर्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और इन दोनों का ही प्लेइंग XI में शामिल होना पूरी तरह से पक्का है। अब देखना यह है कि बाकी दो विदेशी खिलाड़ी आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के कौन होते हैं?

कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वॉड-

वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, चेतन साकरिया, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे

আরো ताजा खबर

IPL 2025, CSK vs RR: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

RR vs CSK (Photo Source: Getty Images) आईपीएल 2025 के 62वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होने वाला है। सुरक्षा कारणों से यह मैच...

IPL 2025: RCB ने Lungi Ngidi की जगह जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

Lungi Ngidi & Blessing Muzarabani (Photo Source: X) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। टीम का लक्ष्य अब लीग स्टेज के बचे आखिरी...

CSK vs RR Head to Head: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

CSK vs RR (Photo Source: BCCI) आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का आमना-सामना होगा। यह मैच 20 मई को शाम 7ः30...

एशिया कप 2025 नहीं खेलेगा भारत..! BCCI के फैसले ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

India vs Pakistan at Asia Cup (Photo Source: Getty Images) भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर अब हालात सामान्य होने के बाद आईपीएल के 18वें सीजन को 17 मई से...