Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: KKR के खिलाफ मैच के लिए गेंदबाजी में क्या है राजस्थान की ताकत, जानें RR की बॉलिंग स्ट्रेंथ

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का महत्वपूर्ण मैच 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी में खेला जाना है। इन दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन में एक-एक मैच खेला है और उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जहां एक तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हराया था वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शिकस्त झेली थी।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने निराशाजनक गेंदबाजी की थी। सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई गई थी। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्हें बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है। टीम के सभी गेंदबाज कोलकाता के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं राजस्थान रॉयल्स के टॉप 3 गेंदबाज जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

1-

तुषार देशपांडे

IPL 2025: KKR के खिलाफ मैच के लिए गेंदबाजी में क्या है राजस्थान की ताकत, जानें RR की बॉलिंग स्ट्रेंथ

Tushar Deshpande (Image Credit- Twitter X)

तुषार देशपांडे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट झटके थे। वह एकमात्र गेंदबाज थे जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ था।

इस शानदार खिलाड़ी का प्रदर्शन आईपीएल में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। तुषार देशपांडे ने अभी तक आईपीएल में 37 मैच में 45 विकेट झटके हैं। इससे पहले तुषार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से भी भाग ले चुके हैं और वह उसे टीम के मजबूत पहलू थे।

2- संदीप शर्मा

IPL 2025: KKR के खिलाफ मैच के लिए गेंदबाजी में क्या है राजस्थान की ताकत, जानें RR की बॉलिंग स्ट्रेंथ

Sandeep Sharma (Pic Source-X)

संदीप शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल में हमेशा ही काफी अच्छी गेंदबाजी की है और विरोधी टीम के बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस किया है। संदीप शर्मा के पास गेंदबाजी में काफी वेरिएशन है और उन्हें आगामी मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। संदीप शर्मा ने 127 आईपीएल मैच में 27 के ऊपर के औसत से 138 विकेट झटके हैं। भले ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह अपनी छाप ना छोड़ पाए हो लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्हें अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

3-

फजलहक फारुकी

IPL 2025: KKR के खिलाफ मैच के लिए गेंदबाजी में क्या है राजस्थान की ताकत, जानें RR की बॉलिंग स्ट्रेंथ

Fazalhaq Farooqi (Pic Source-X)

फजलहक फारुकी आईपीएल में काफी युवा खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान की ओर से हमेशा ही घातक गेंदबाजी की है। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ भी आक्रामक बल्लेबाजी की थी और अनुभवी गेंदबाज की जमकर क्लास लगाई थी।

हालांकि फजलहक फारुकी कोलकाता के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव जरुर डालना चाहेंगे। फजलहक फारुकी ने आईपीएल में आठ मैच में छह विकेट झटके हैं।

আরো ताजा खबर

‘यह ऊपर वाले की योजना है कि हमें एक और मैच खेलने को मिल रहा है’ प्लेऑफ से पहले अरशद खान ने दिया बड़ा बयान

Arshad Khan (Image Credit- Twitter X) आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस ने अपनी जगह पक्की कर ली है। गुजरात टाइटंस टीम को अब आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में...

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI का किया ऐलान, इन धाकड़ खिलाड़ियों को मिला मौका

ENG (Image Credit- Twitter/X) इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले की अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। बता दें कि,...

IPL 2025, Qualifier-1: PBKS vs RCB मैच के दौरान कैसा रहेगा मुल्लांपुर की पिच और मौसम का हाल?

Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur, Chandigarh (Photo Source: IPL/BCCI) आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। यह मैच...

28 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL जगत से

IPL (Image Credit- Twitter X) 1. PBKS के खिलाफ क्वालीफायर-1 में RCB को लिविंगस्टोन की जगह नुवान तुषारा को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए: संजय बांगर आईपीएल 2025 के...