
KKR vs DC (Photo Source: BCCI/IPL)
आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच 28 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों को इस मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स को अगर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें आगामी मैच को अपने नाम करना बेहद जरूरी है।
दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल 2025 में अभी तक 9 मैच में 6 में जीत दर्ज की है और 12 अंक के साथ वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। कोलकाता नाइट राइडर्स के 9 मैच में 7 अंक है और वह आईपीएल 2025 के अंक तालिका में सातवें पायदान पर है। आगामी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिलेगी।
1- केएल राहुल बनाम सुनील नारायण
यह टक्कर काफी शानदार होने वाली है क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के महत्वपूर्ण पहलू है। राहुल इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और अगर कोलकाता नाइट राइडर्स को आगामी मैच जीतना है तो उन्हें धाकड़ खिलाड़ी को जल्द से जल्द आउट करना होगा।
केएल राहुल का सामना आगामी मैच में सुनील नारायण से होगा। राहुल ने नारायण के खिलाफ 85 गेंद पर 57 के औसत और 134.11 के स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए हैं और दो ही बार वह आउट हुए हैं।
2- वेंकटेश अय्यर बनाम कुलदीप यादव
कुलदीप यादव की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और आगामी मैच में भी उन्हें छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वेंकटेश अय्यर को आगामी मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करनी बेहद जरूरी है।
इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच अभी तक आईपीएल में 11 गेंद का आमना-सामना हुआ है जिसमें वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 10 रन बनाए हैं।
3- अक्षर पटेल बनाम वरुण चक्रवर्ती
अक्षर पटेल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। अक्षर पटेल ने इस सीजन में गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी शानदार तरीके से की है। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।
अक्षर पटेल का प्रदर्शन वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ आईपीएल में काफी खराब रहा है। अनुभवी ऑल राउंडर वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ 23 गेंद पर 30.43 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ सात रन ही बना पाए हैं और दो बार अपना विकेट खो चुके हैं।