Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025, CSK vs MI: लो स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया

IPL 2025 CSK vs MI लो स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, 3rd Match (Image Credit- Twitter X)

IPL 2025, CSK vs MI: जारी आईपीएल 2025 का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज 23 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में सीएसके ने अपने होम ग्राउंड पर एमआई को 4 विकेट से हराकर, टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है।

पहले तो सीएसके ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को सिर्फ 155 रनों पर रोका, और उसके बाद इस टारगेट को सीएसके ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 65* रनों की कमाल की पारी खेली।

आईपीएल 2025 सीएसके बनाम एमआई, मैच का हाल

चेपाॅक पर खेले गए इस मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस सीएसके की कमाल की गेंदबाजी के खिलाफ 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 155 रन ही बना पाई। पावरप्ले में टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसकी वजह से वह बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। मुकाबले में आज रोहित शर्मा (0) और विल जैक (11) बड़ी पारी खेलने में असफल रहे।

तो वहीं, दूसरी ओर सीएसके की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, खासकर स्पिनरों से। नूर अहमद ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए, तो खलील अहमद ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा नाथन एलिस और आर अश्विन को 1-1 सफलता मिली।

इसके बाद, जब सीएसके एमआई से मिले 156 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 65* रनों की मैच विनिंग पारी खेली, तो रुतुराज गायकवाड़ ने 53 रनों का योगदान दिया।

हालांकि, राहुल त्रिपाठी (2), शिवम दुबे (9) और दीपक हुड्डा (2) बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। तो वहीं, एमआई की ओर से गेंदबाजी में विग्नेश पुतुर को 3 और दीपक चाहर व विल जैक को 1-1 सफलता मिली।

আরো ताजा खबर

5 क्रिकेटर्स जो हत्या के मामलों में थे शामिल, लिस्ट में है एक बांग्लादेश का दिग्गज

Navjot Singh Sidhu (image via X)किसी भी क्रिकेटर की गतिविधियां, चाहे मैदान पर हों या मैदान के बाहर, लगातार लोगों की नजरों में रहती हैं। जहां कई खिलाड़ियों ने अपने...

ENG vs IND 2025: ‘जोफ्रा आर्चर एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी हैं’ – जो रूट ने की तेज गेंदबाज की सराहना

Joe Root and Jofra Archer (image via Sky Sports)इंग्लैंड के स्टार टेस्ट बल्लेबाज जो रूट ने जोफ्रा आर्चर की तारीफ की और उन्हें टीम का एक्स-फैक्टर खिलाड़ी बताया, जिन्होंने लॉर्ड्स...

12 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. जैसे लॉर्ड्स क्रिकेट का घर है, वैसे ही विंबलडन है टेनिस का मक्का: सचिन तेंदुलकर विंबलडन की सोशल मीडिया टीम से बात करते हुए सचिन ने...

SM Trends: 12 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में आज तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में भारत...