
IPL Trophy (Image Credit- Twitter)
IPL 2025 को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। टूर्नामेंट शुरू होने में अब महज पांच दिनों का वक्त रह गया है। सीजन का पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा और फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चूंकि टूर्नामेंट शुरू होने में अब महज पांच दिनों का वक्त रह गया है तो सभी टीमें इस सीजन के लिए अपनी तैयारियों को को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
क्या आप जानते हैं कि IPL के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा पांच-पांच बार खिताब अपने नाम किए हैं।
आपको बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे मजबूत टीमों में से एक रही है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। हालांकि, ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में उसका पिछला सीजन बहुत खास नहीं रहा था। वह पांचवें नंबर पर रही थी और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। अब ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली टीम न सिर्फ क्वालिफाई करना बल्कि एक और खिताब जीतना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस की बात करें तो इस टीम ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल ख़िताब अपने नाम किया था। ये सभी खिताब उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते थे। पिछले सीजन से हार्दिक पांड्या मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं लेकिन वहां उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। पिछले सीजन में मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर थी।
चेन्नई सुपरकिंग्स फुल स्क्वॉड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना , महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉन्वे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष।
मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेलटन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कॉर्बिन बॉश और विग्नेश पुथुर