Skip to main content

ताजा खबर

The new, updated kms activator for your Windows 11,10,8 and Office 2010, 2013, 2016, 2021 may be useful for you.

IPL 2025 Auction: उन्मुक्त चंद क्यों ऑक्शन में एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में उतरेंगे?

Unmukt Chand (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सउदी अरब, जेद्दा में होगा। ऑक्शन के लिए 577 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, जिनमें से केवल 204 की किस्मत चमकने वाली है। उन्मुक्त चंद जिन्होंने 2012 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीताया था। आगामी आईपीएल ऑक्शन के लिए अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में एसोसिएट प्लेयर्स की लिस्ट में अपना नाम दिया है।

उन्मुक्त ने अंडर-19 2012 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 130 गेंदों में 111 रन की पारी खेली थी, जिसके बल पर भारत ने 6 विकेट के जीत दर्ज की थी।

उन्मुक्त चंद दिल्ली, राजस्थान और मुंबई के लिए पहले खेल चुके हैं आईपीएल

उन्मुक्त चंद को भारतीय सीनियर टीम में कभी खेलने का मौका नहीं मिल पाया, जिसके चलते वह अमेरिका चले गए। वह अब भारतीय खिलाड़ी नहीं है इसीलिए उन्होंने आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए एसोसिएट प्लेयर्स के रूप में नाम दिया है। बता दें, चंद दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल चुके हैं। वे आखिरी बार 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। उन्होंने आईपीएल करियर में 15 की औसत और 100 की स्ट्राइक से 300 रन बन बनाए हैं।

उन्मुक्त चंद ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग, मेजर लीग क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग सहित दुनिया भर की विभिन्न टी20 लीगों में शानदार खेल दिखाया है। वह MLC के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी है, उन्होंने 45 पारियों में 1500 रन बनाए हैं। अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उनमुक्त चंद अमेरिका की नेशनल टीम में जगह नहीं बना पाए।

फर्स्ट-क्लास करियर में बनाए हैं इतने रन

उन्मुक्त चंद ने जब रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था, तब वे स्कूल में पढ़ रहे थे। उन्होंने फर्स्ट-क्लास करियर में 67 मैच खेले हैं और 31.57 की औसत से 3379 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 151 है। वहीं, टी20 में उनके प्रदर्शन की बात करें तो, चंद ने 90 मैच खेले हैं, और 21.89 की औसत, 115.28 की स्ट्राइक रेट से 1795 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 125 रहा है।

আরো ताजा खबर

सुनील गावस्कर से विराट कोहली तक, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय दिग्गजों की 5 यादगार टेस्ट पारियां

Virat Kohli (Image Credit – Twitter X)भारत और वेस्टइंडीज के बीच इन दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। पहला टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें भारत ने...

शुभमन गिल का बड़ा बयान, दो दिग्गजों के अनुभव से ही टीम इंडिया बनेगी और मजबूत

Shubman Gill Virat Kohli (Image Credit – Twitter X)भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया के आगामी सीमित ओवरों के...

मोहम्मद शमी ने ठुकराए फिटनेस पर उठे सवाल, कहा ‘मैं पूरी तरह फिट और लय में हूँ’

Mohammed Shami (Image Credit – Twitter X)भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कहा गया था...

आईसीसी की एशिया कप के दौरान चेतावनी के बावजूद, साहिबजादा फरहान ने फिर दोहराया गनशॉट सेलिब्रेशन

Sahibzada Farhan (Image Credit- Twitter X)एशिया कप 2025 के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान की गनशॉट सेलिब्रेशन ने क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों के बीच विवाद खड़ा कर दिया था।...