Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: हार्दिक पांड्या का विकेट रहा मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच का टर्निंग प्वाइंट

IPL 2025 हार्दिक पांड्या का विकेट रहा मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच का टर्निंग प्वाइंट

MI vs RCB (Pic Source-X)

7 अप्रैल को आईपीएल 2025 का शानदार मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12 रन रहते अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने निराशाजनक गेंदबाजी की।

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट चार रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 67 रन की मैच विनिंग पारी खेली। विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

विराट कोहली के अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 64 रन की विस्फोटक पारी खेली। रजत पाटीदार ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के जड़े। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 40* रन का योगदान दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके जबकि घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी 2 विकेट अपने किए।

हार्दिक पांड्या ने 42 रन का योगदान दिया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 17 रन बना कर आउट हो गए थे। विल जैक्स भी 22 रन ही बना पाए। सूर्यकुमार यादव ने भी 28 रन की निराशाजनक पारी खेली। हालांकि टीम की ओर से तिलक वर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 56 रन बनाए जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने 42 रन का योगदान दिया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाया हुआ था। हालांकि दोनों खिलाड़ियों का विकेट गिरने के बाद मुंबई इंडियंस इस मैच में पूरी तरह से पीछे हो गई।

हार्दिक पांड्या का विकेट इस मैच में आरसीबी के बेहतरीन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने झटका। हार्दिक पांड्या तब आउट हुए जब मुंबई इंडियंस को आखिरी दो ओवर में मैच जीतने के लिए 28 रन की जरूरत थी। उनका विकेट गिरने के बाद मुंबई इंडियंस पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से क्रुणाल पांड्या ने चार ओवर में 45 रन देकर चार विकेट झटके जबकि यश दयाल और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 1 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर आ चुकी है जबकि मुंबई इंडियंस के पांच मैच में सिर्फ दो ही अंक है।

আরো ताजा खबर

क्या भारत सरकार करा सकती है एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच रद्द ?

India vs Pakistan (image via X)एशिया कप 2025, जो 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होना है, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला धमाकेदार मुकाबला...

RCB ने 2019 में विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की कोशिश की थी, मोईन अली का खुलासा

Moeen Ali and Virat Kohli (image via X)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने हाल ही में खुलासा किया कि फ्रेंचाइजी ने 2019 में विराट कोहली को...

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज 5-0 से क्लीन स्वीप की

West Indies vs Australia (image via Getty Images)ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार (28 जुलाई) को अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर 5-0 से शानदार जीत हासिल की। इस...

29 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning news headlines (image via X)1. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 5-0 से क्लीन स्वीप किया और आखिरी टी20 मैच में 3 विकेट से हराया वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्नर...