

आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज यानी 11 अप्रैल को चेन्नई में खेला गया था। इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट रहते अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और यही वजह थी की टीम इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाई। कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ निराशाजनक बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना पाई। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सिर्फ शिवम दुबे ही 31* रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टीम ने 16 रनों के भीतर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (4) और डेवाॅन काॅन्वे (12) के विकेट गंवा दिए। इसके अलावा आज मिडिल ऑर्डर में राहुल त्रिपाठी (16) और विजय शंकर (29) भी बड़ी नहीं खेल पाए। हालांकि, अंत में शिवम दुबे ने 31* रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर सुनील नारायण ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। सुनील नारायण ने इस मैच में चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट झटके। धाकड़ खिलाड़ी ने राहुल त्रिपाठी, रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी को वापस पवेलियन की राह दिखाई।
बल्लेबाजी में भी सुनील नारायण ने छोड़ी अपनी छाप
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने जबरदस्त शुरुआत की। टीम की ओर से धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 23 रन की तूफानी पारी खेली जबकि सुनील नारायण ने बल्लेबाजी से भी कमाल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए धुआंधार 44 रन बनाए। सुनील नारायण ने अपनी इस पारी के दौरान दो चौके और 5 छक्के जड़े। सुनील नारायण ने चेन्नई सुपर किंग्स के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।
सुनील नारायण ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया। बेहतरीन ऑलराउंडर के प्रदर्शन की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है।