
IPL Trophy (Image Credit- Twitter)
आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अभी से उस ऑक्शन की तैयारी में लग गया है। बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल टीम के मालिकों से एक अहम मीटिंग करने जा रहा है। यह मीटिंग जुलाई के अंत में हो सकती है। बीसीसीआई को मेगा ऑक्शन से पहले प्लेयर्स रिटेन प्लेयर्स की संख्या और सैलरी कैप जैसे दो बड़े मुद्दों पर बात करनी हैं, जिनपर मीटिंग में चर्चा होने की पूरी संभावना है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने आईपीएल टीम के मालिकों से 30 या 31 जुलाई को होने वाली बैठक में मौजूदा रहने को कहा है। हालांकि, तारीख की अभी पुष्टि नहीं हुई है। यह बैठक मुंबई में बीसीसीआई ऑफिस में होने की उम्मीद है। आमतौर पर ऐसी मीटिंग फाइव स्टार होटल में होती हैं लेकिन बीसीसीआई फ्रेंचाइजी के मालिकों को वानखेड़े स्टेडियम परिसर के अंदर अपने नवनिर्मित कार्यालय में आमंत्रित करना चाहता है।
IPL 2025 से पहले प्लेयर्स की सैलरी कैप को लेकर हो सकती है चर्चा
मीटिंग का मुख्य मुद्दा प्लेयर्स रिटेंशन पॉलिसी होगा। दरअसल, फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या पर अलग-अलग विचार हैं। कुछ का तर्क है कि निरंतरता आवश्यक है क्योंकि भारतीय लीग को 17 वर्ष से अधिक हो चुके हैं। अधिकांश टीमों का कहना है कि खिलाड़ियों को रिटेन करने की संख्या बढ़ाकर आठ की जानी चाहिए। बता दें कि बीसीसीआई ने 2021 में अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी थी।
दूसरी ओर, कुछ टीमों का तर्क हैं कि रिटेंशन की संख्या कम से कम होनी चाहिए। इस बात पर भी बहस चल रही है कि मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड (आरटीएम) का विकल्प होना चाहिए या नहीं। आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल नीलामी के दौरान होता है। इस कार्ड के जरिए फ्रेंचाइजी अपने उन खिलाड़ियों को खरीद सकती हैं, जिन्हें रिटेन नहीं किया गया। मीटिंग के एजेंडे में सैलरी कैप पर भी चर्चा होगी, जिसमें बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइजियों का पर्स अगले तीन साल के चक्र के पहले वर्ष में लगभग 120 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। इसके अलावा, प्रत्येक खिलाड़ी के रिटेंशन मूल्य पर भी चर्चा हो सकती है। पहले टॉप रिटेंशन का वेतन करीब 16-17 प्रतिशत था (90 करोड़ रुपये के सैलरी कैप में 15 करोड़ रुपये)। अगर इसी सिद्धांत का पालन किया जाता है तो इस बार टॉप रिटेन प्लेयर की सैलरी 20 करोड़ रुपये के आसपास या उससे थोड़ा ज्यादा हो सकती है।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

